TOP NEWS

Sri Ganganagar News : ऑल इण्डिया शिया फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष रजा अब्बास नकवी ने कालूराम मेघवाल प्रकरण की जाँच जिले से बाहर के उच्चाधिकारी से करवाने की माँग की

\

श्रीगंगानरगर, 27 मार्च 2023: मुस्लिम समाज के शिष्टमण्डल ने सोमवार को अति. जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कालूराम मेघवाल के विरूद्ध पुलिस थाना चूनावढ़ में दर्ज मुकदमा संख्या 16/2023 की जांच श्रीगंगानगर जिले से बाहर के किसी वरिष्ठ पुलिस उच्चाधिकारी से करवाने की माँग की है।
ऑल इण्डिया शिया फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष रजा अब्बास नकवी ने कहा कि पुलिस थाना चूनावढ़ द्वारा रंजिशवश व दबाव में आकर दलित समाज के हितों के लिए संघर्षरत अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मंच जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल को जान-बूझकर झूठे मुकदमे में फंसाया गया है तथा इस मामले में एकतरफा मनमानी जाँच की जा रही है, 

यह भी पढ़े....गैंगस्टर अतीक को गुजरात से यूपी लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची STF, , उमेश की हत्या से पहले?

जिससे कालूराम मेघवाल को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। शिष्टमण्डल ने मुख्यमंत्री से माँग की है कि उक्त मुकदमे की निष्पक्ष जाँच श्रीगंगानगर जिले से बाहर के किसी वरिष्ठ पुलिस उच्चाधिकारी से करवाकर पीडि़त कालूराम मेघवाल व उनके परिजनों को न्याय प्रदान किया जाए। इस अवसर पर ऑल इण्डिया शिया फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष रजा अब्बास नकवी, जिला वक्फ कमेटी सदर नाजम खान, पूर्व सदर मोहम्मद चिरागुद्दीन, डायरेक्टर हसन मोहम्मद मिर्जेवाला, सलीम भाटी, जाफर शरीफ, अनवर हुसैन, हरूण, जुनैद खान, नूर अली, अली अब्बास, इबादत हुसैन, जकी, मोहम्मद तालिब, सलीम अब्बास, चाँद मिया, टीकमचंद, राजा राम, जगदीश, खेतपाल, ताराचंद, विजय कुमार, इशुकाय सहित मुस्लिम समाज एवं विभिन्न समाजों के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ