TOP NEWS

भीषण गर्मी झेलने को रहें तैयार, अगले 5 दिन में बढ़ेगी गर्मी, देश में बढ़ेगा तापमान -Be ready to face the scorching heat

भीषण गर्मी झेलने को रहें तैयार, अगले 5 दिन में बढ़ेगी गर्मी, देश में बढ़ेगा तापमान, IMD ने जारी किया मौसम अलर्ट - Be ready to face the scorching heat, heat will increase in the next 5 days, temperature will increase in the country



नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। आईएमडी ने अपनी एडवाइजरी में कहा, "अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी






मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा, 'अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.





आईएमडी ने 1 अप्रैल को ही कहा था कि उत्तर पश्चिमी भारत और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। विभाग ने कहा कि इस दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ