TOP NEWS

रूसी रक्षा मंत्रालय के पूर्व गार्ड का बड़ा खुलासा राष्ट्रपति पुतिन को हत्या की आशंका

रूसी रक्षा मंत्रालय के पूर्व गार्ड का बड़ा खुलासा राष्ट्रपति पुतिन को हत्या की आशंका,अपनी लोकेशन किसी को नहीं बताते ,



मास्को। रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपनी हत्या की आशंका सता रही है। ऐसी खबरें आई हैं कि पुतिन अपनी जान बचाने के लिए गुप्त ट्रेनों और रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रूस के संघीय सुरक्षा बल के पूर्व गार्ड ग्लीब काराकुलोव ने यह खुलासा किया है। उन्होंने पुतिन की सुरक्षा के लिए किए गए सभी उपायों की जानकारी दी।


काराकुलोव ने चौंकाने वाले खुलासे किए कि रूसी राष्ट्रपति के अलग-अलग शहरों में एक जैसे दिखने वाले कार्यालय हैं। उसने बताया कि वह अपना ठिकाना छिपाने के लिए सीक्रेट ट्रेन नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। ग्लीब काराकुलोव ने ये खुलासे एक राजनीतिक सूचना संगठन डोजियर सेंटर के साथ एक साक्षात्कार में किए। उन्होंने बताया कि वह रूसी नेता के साथ 180 से ज्यादा बार यात्रा कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा डर कोविड और अपनी मौत का

ग्लीब ने बताया कि पुतिन को सबसे बड़ा डर कोविड और खुद की मौत का है। वह ज्यादातर समय बंकर कहे जाने वाले अपने निजी आवासों में रहता है। इसके साथ ही वह लोगों से भी दूरी बनाकर रखते हैं। इतना ही नहीं, पुतिन अब भी कोविड के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. वह बहुत आत्मकेंद्रित है और वह हमेशा अपने बारे में चिंतित रहता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ