TOP NEWS

श्रीगंगानगर : मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिवस पर ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या कल

 

  • मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिवस पर ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या कल
  • संगीत से सराबोर कार्यक्रम में होली स्नेह मिलन समारोह भी मनाया जाएगा



श्रीगंगानगर, 23 मार्च 2024: मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब के 100वें जन्मदिन एवं नितिन इलेक्ट्रोनिक्स की सिल्वर जुबली (25 वर्ष) के उपलक्ष्य में राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स व पुजारा टेलीकॉम द्वारा द रफियन्स के सहयोग से 59-बी ब्लॉक, श्रीगंगानगर पर 24 मार्च, रविवार को सायं 4.37 बजे ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम आयोजक संदीप अनेजा तथा बॉबी अनेजा ने बताया कि इस संगीत संध्या में गायक कलाकारों द्वारा रफी के गाए गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा तथा मोहम्मद रफी के एक से बढक़र एक मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। संगीत से सराबोर इस कार्यक्रम के दौरान होली स्नेह मिलन समारोह भी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। संदीप अनेजा ने संगीत प्रेमियों सहित अपने सभी दोस्तों, मित्रों, शुभचिंतकों व शहरवासियों से 24 मार्च, रविवार को सायं 4.37 बजे 59-बी ब्लॉक, श्रीगंगानगर पर आयोजित ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ