तीसरी विशाल निशान यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई ,श्याम बाबा को 121 निशान चढ़ाये गये
श्रीगंगानगर, 17 मार्च 2024: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन माह में बाबा श्याम की तीसरी विशाल निशान यात्रा रविवार को बड़ी धूमधाम से निकाली गई। 3 ई छोटी गली नंबर 10 शिवाजी नगर प्रथम पार्क से प्रारम्भ तीसरी विशाल निशान यात्रा मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए सिद्ध धाम खाटू श्याम धाम मंदिर पहुंची, जहां श्याम बाबा को 121 निशान चढ़ाये गये। निशान पूजन जयकिशन गोयल द्वारा किया गया।
रास्ते में जगह-जगह ठंडे पानी तथा जीरे प्रसाद की सेवा श्याम प्रेमियों द्वारा की गई तथा श्याम भक्तों ने खाटू नरेश के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। व्यवस्थाओं में श्री गणेश युवा मंडल तथा राम कृपा सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग व युवा श्याम भक्त श्रद्धापूर्वक शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ