13वें होली फागोत्सव के निमंत्रण-पत्रों का हुआ विमोचन
श्रीगंगानगर, 16 मार्च 2024: युवा अग्र समिति द्वारा आयोजित 13वें होली फागोत्सव के निमंत्रण-पत्रों का विमोचन सुखाडि़य़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में किया गया। लगातार 13 वर्षों से आयोजित होली के दिन किए जाने वाली होली फागोत्सव कार्यक्रम इस बार 25 मार्च, सोमवार को श्रीगौशाला में हर्षोल्लासपूर्वक भव्य रूप से मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के निमंत्रण-पत्रों का विमोचन श्रीगौशाला में समिति सदस्यों तथा शहर के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य राजेश अग्रवाल, दीपक बंसल, अरूण अग्रवाल, संजय बड़ोपलिया, अमित मित्तल, महेश सर्राफ, विशाल गुप्ता, दीपक बंसल चाचाण, आशु बंसल, मुकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, सोनू चमडिय़ा, अमित बंसल, विजय सरावगी सहित सौरभ मीडिया से राजकुमार जैन व सौरभ जैन, जयको लंगर सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल सरावगी, विनोद वर्मा, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री गौशाला के पदाधिकारी सुशील बंसल, श्री श्याम हनुमान मण्डल के राजकुमार सिंगल, दिनेश सिंगल, दीपक शेरेवाला महेन्द्र अग्रवाल, लविश चुघ, रवि चुघ इत्यादि उपस्थित थे।
प्रवक्ता सौरभ जैन ने बताया कि इस फागोत्सव में कढ़ी-खिचड़े का प्रसाद जयको लंगर सेवा समिति द्वारा वितरण किया जाएगा। श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भव्य दरबार बाहर से विशेष रूप से आए कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा तथा संचेतन झांकियां भी दिखाई जाएगी। फूलों की होली, राधा-कृष्ण नृत्य, बाबा का भव्य दरबार, श्रृंगार, छप्पन भोग मुख्य आकर्षण होंगे। श्री श्याम हनुमान मण्डल के राजकुमार सिंगल द्वारा व लविश चुघ द्वारा श्याम बाबा के भजनों की रस गंगा बहाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ