TOP NEWS

धूमधाम से मनाई जाएगी संविधान निर्माता की 134वीं जयंती

धूमधाम से मनाई जाएगी संविधान निर्माता की 134वीं जयंती
गोल बाजार सर्किल पर होगा मुख्य समारोह
सरकारी नौकरियों में स्थान पाने वाले एससी/एसटी/ओबीसी व अम्बेडकर चौक निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले होंगे सम्मानित



श्रीगंगानगर, 28 मार्च 2024: एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण मंच तथा दलित एक्शन कमेटी की संयुक्त बैठक में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। जीनगर धर्मशाला में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जीनगर समाज के वरिष्ठ नेता स्वर्ण आसेरी ने की। 
एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण मंच जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीयादे माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, अति विशिष्ट अतिथि विधायक जयदीप बिहाणी, नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पाण्डे, पूर्व सभापति श्रीमती करूणा चांडक, वरिष्ठ नेता अशोक चांडक, पूर्व सभापति श्याम धारीवाल तथा संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता आदि होंगे। 
इस मौके पर यह भी निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में गत वर्ष राजकीय सेवा में चयनित व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एससी/एसटी/ओबीसी के छात्र-छात्राओं तथा डॉ. अम्बेडकर सर्किल के भव्य निर्माण हेतु मूर्ति खरीद में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाज के भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण मंच जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल, 
💑💑
राजस्थान मेघवाल महासभा के संयोजक टीकमचंद भाटिया, दिनेश खन्ना, उमेश नायक, खेतपाल बारूपाल, श्रवण मेघवाल, अशोक बारूपाल, एडवोकेट रोहताश महेन्द्रा, ओम गुणपाल, ताराचंद भाटिया, राकेश कुमार, महावीर, श्रवण आसेरी, ओमाराम बेगड़, मदनलाल भाटिया, प्रवीण कुमार मौर्य, राजेश कल्याणा, भूपेन्द्र गोठवाल, रवि कुमार मेघवाल, मनीष तुन्दवाल, बाणियां राम वाल्मीकि, राहुल सर्वटा सहित बड़ी संख्या में दलित समाज एवं सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ