अग्र समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या 27 अप्रैल को , निमंत्रण-पत्रों का हुआ विमोचन
श्रीगंगानगर, 28 मार्च 2024: अग्र समिति, श्रीगंगानगर द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्र की सुख-समृद्धि, प्रगति, खुशहाली व उत्तरोत्तर विकास की भावना से 17वीं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। उपाध्यक्ष चंद्रेश गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्र समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक के नजदीक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में धूमधाम से श्रद्धापूर्वक आयोजित की जाएगी।
अग्र समिति द्वारा गत 16 वर्षों से भारतीय हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज के जागरण का अनवरत आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आगामी 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में होने वाली 17वीं विशाल भजन संध्या के निमंत्रण-पत्रों का विमोचन पुरानी आबादी स्थित श्रीबालाजी बगीची में आयोजित कार्यक्रम में भजन मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल (गुरुजी), सुरेंद्र सिंघल (पुजारी),
प्रधान सुरेंद्र चौधरी, शंकर लाल चौधरी, मामाजी, ब्रजेश तलवार, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहुजा, अग्र समिति अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव महेंद्र बंसल, उपाध्यक्ष चंद्रेश गोयल, प्रचार मंत्री दिनेश गुप्ता, प्रचारक बलवंत चौधरी, सलाहकार सुशील अग्रवाल, एडवोकेट अशोक गर्ग, सुभाष अग्रवाल, अग्र महिला समिति की अध्यक्ष सुमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीलम चौधरी, सलाहकार इंदु अग्रवाल सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।
इस विशाल भजन संध्या में क्षेत्र की सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मण्डली द्वारा बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा तथा राम-नाम की भक्ति धारा प्रवाहित की जाएगी।
निमंत्रण-पत्रों के विमोचन के पश्चात् धर्मप्रेमी जनता की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता इस विराट भजन संध्या में सुनिश्चित करने के लिए अग्र समिति पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक घर-घर जाकर तथा प्रतिष्ठानों-संस्थानों पर निमंत्रण-पत्र वितरित किए जा रहे हैं
तथा श्रद्धालुओं से 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक के नजदीक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में आयोजित 17वीं विशाल भजन संध्या में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया जा रहा है। अग्र समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, क्षेत्रवासियों में भी इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ