लोकसभा चुनाव 2024 : भारत निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा
चुनाव आयोग की घोषणा की मुख्य बातें
चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व है. उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. सभी राज्यों में समीक्षा करने के बाद हम एक यादगार और निष्पक्ष चुनाव सभी की भागीदारी के साथ सुनिश्चित कराएंगे. हमारे पास 97 करोड़ रजिस्टर वोटर हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. अब तक हम 17 लोकसभा चुनाव और 400 से ज्यादा राज्य चुनाव करा चुके हैं.
कुल कितने मतदाता हैं?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पिछले एक साल के अंदर करीब 11 चुनाव कराये गये हैं. सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ. कोर्ट केस कम हो गए. फेक न्यूज के खिलाफ कार्रवाई के तरीके में बढ़ोतरी हुई है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. इस बार 1.82 करोड़ नये मतदाता जुड़े हैं. इनमें 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. 82 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है. 2 लाख 18 हजार लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 से ज्यादा है.
1.82 करोड़ पहली बार मतदाता हैं.
चुनाव आयोग ने कहा, महिला वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. महिला वोटरों की संख्या पुरुष से ज्यादा है. ऐसे वोटर जिनकी उम्र 2024 में किसी भी वक्त 18 साल होने वाली है उनके भी आंकड़े हमारे पास हैं. हमें विश्वास है कि यूथ न सिर्फ वोट करेंगे बल्कि वोटरों की संख्या बढ़ाने में हमारी मदद भी करेंगे.
इन राज्यों में पहले चरण में चुनाव
पहले चरण के चुनाव के दौरान अगर सीटों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश-2, बिहार-4, असम-4, छत्तीसगढ़-1, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-5, मणिपुर-2, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, राजस्थान-12, सिक्किम-1, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-3, अंडमान एंड निकोबार-1, जम्मू-कश्मीर-1, लक्षद्वीप-1 और पुडुचेरी-1 सीट पर मतदान होंगे.
0 टिप्पणियाँ