TOP NEWS

श्रीगंगानगर श्री गोपाल गौ सेवा समिति का 'होली के रंग राधा गोविंद के संग' कार्यक्रम 24 मार्च को

श्री गोपाल गौ सेवा समिति द्वारा ‘होली के रंग राधा गोविंद के संग’ कार्यक्रम 24 मार्च को
फूलों की होली खेली जाएगी एवं होलिका दहन किया जाएगा



श्रीगंगानगर, 21 मार्च 2024: श्री गोपाल गौ सेवा समिति द्वारा होली पर्व के उपलक्ष्य में ‘होली के रंग राधा गोविंद के संग’ कार्यक्रम 24 मार्च, रविवार को सांय 8.15 बजे सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। सदस्य सोनू बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की संचेतन झांकियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी एवं फूलों की होली खेली जाएगी। 
तत्पश्चात् रविवार रात्रि 11.15 बजे विधि-विधानपूर्वक होलिका दहन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को कढ़़ी-चावल का विशेष लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुदित जैन, सुशील सिंगल, ऋषभ जैन, कमल सोमानी, पवन सिंगल आदि सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। 
समस्त शहरवासियों से 24 मार्च, रविवार को सांय 8.15 बजे सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में आयोजित ‘होली के रंग राधा गोविंद के संग’ कार्यक्रम में सपरिवार अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर भरपूर आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ