TOP NEWS

श्रीगंगानगर : लॉयन्स क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस ‘अथर्व’ 7 अप्रैल को श्रीगंगानगर में होगी

  • लॉयन्स क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस ‘अथर्व’ 7 अप्रैल को श्रीगंगानगर में होगी  
  • निमंत्रण-पत्रों का हुआ विमोचन
  • लॉयनिज्म की बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत



श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2024: विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 द्वारा रीजन कॉन्फ्रेंस ‘अथर्व-2024’ का आयोजन 7 अप्रैल, रविवार को श्रीगंगानगर में किया जाएगा। रीजन कान्फ्रैंस के पीआरओ एमजेएफ लॉयन अंकित जैन ने बताया कि शिव चौक के समीप स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में रीजन कॉन्फ्रेंस ‘अथर्व-2024’ के निमंत्रण-पत्रों का विमोचन वरिष्ठ लॉयन पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा किया गया।

पीआरओ एमजेएफ लॉयन अंकित जैन ने बताया कि 7 अप्रैल, रविवार को प्रात: 11.30 बजे सूरतगढ़ रोड स्थित ऑर्बिट पैलेस में आयोजित रीजन-9 की रीजन कॉन्फ्रेंस ‘अथर्व-2024’ में लॉयनिज्म की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। रीजन कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी, स्टार ऑफ दी डे प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन ओ.पी. गग्गड़, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन सुमेर जैन तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल प्रभा सिंघवी, पूर्व प्रांतपाल लॉयन ज्योति कांडा, द्वितीय सह प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन सुधीर वाजपेई, चीफ एडवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन पीएमजेएफ लॉयन बनवारी लाल गोयल एवं स्टार ऑफ दी सिटी डॉ. मोहित टांटिया होंगे। आतिथ्य क्लब लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर है। इस कार्यक्रम में रीजन-9 के समस्त जोन चेयरमैन सहित रीजन के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला ने रीजन कॉन्फ्रेंस की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रैल, रविवार को सर्वप्रथम प्रातः: 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक फैलोशिप, प्रीतिभोज व रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम होगा। दोपहर 12.45 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सदस्यों को विशेष किट प्रदान की जाएगी। 
तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन के बाद पीएमजेएफ, एमजेएफ, पूर्व रीजन चेयरमैन के साथ समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। रीजन-9 के सभी लॉयन्स क्लबों द्वारा वर्षभर किए गए पीड़ित मानवता की सेवार्थ किए जा रहे सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी जाएगी। रीजन कॉन्फ्रेंस में शानदार एमओसी एमजेएफ लॉयन विनोद बिहाणी द्वारा की जाएगी। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया।


विमोचन समारोह के अवसर पर रीजन सचिव लॉयन सीएम शर्मा, एमजेएफ लॉयन जगीर फरमा, एमजेएफ लॉयन शैलेन्द्र शाहू, लॉयन प्रेम चुघ, एमजेएफ लॉयन योगेश बंसल, लॉयन विवेक आहुजा, लॉयन विनोद सेठी, लॉयन मनीष सुखीजा, पीएमजेएफ लॉयन बनवारीलाल गोयल, पीएमजेएफ लॉयन पुरुषोत्तम गोयल, लॉयन बलवीर सिंह गहलोत, एमजेएफ लॉयन नरेश बड़ोपलिया, लॉयन पवन अग्रवाल, एमजेएफ लॉयन अजय मित्तल, लॉयन नरेन्द्र भठेजा, एमजेएफ लॉयन विनोद बिहाणी, लॉयन राजेश सिंगल, लॉयन दीपक सचदेवा, लॉयन राजेश वाट्स, लॉयन दीपक वाट्स, लॉयन महेन्द्र गोटेवाला, लॉयन गौरव गोयल, लॉयन गौरव अरोड़ा, लॉयन बीए सचदेवा, एमजेएफ लॉयन अंकित जैन, एमजेएफ लॉयन प्रशान्त छोडा सहित सभी लॉयन्स क्लबों के अध्यक्ष एवं सीनियर मैम्बर उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन  योगेश लीला को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई थी।

                                                                       NGO                                                                       

हिंदुस्तान टाइम्, गंगानगर टाइम्, समाचार ने मिलकर यह एनजीओ शुरू किया है, आप सभी इस मुहिम से जुड़ें। / यह महत्वपूर्ण है कि हमारी मदद किसी की आत्मा को ठेस पहुँचाए बिना रहे। हम सोशल मीडिया पर किसी गरीब व्यक्ति को अपनी मदद दिखाने के लिए बाध्य महसूस नहीं करते हैं। अगर आप बिना किसी की गरीबी और मजबूरी का मजाक बनाए उसकी मदद करना चाहते है तो जुड़े


क्या किसी गरीब की मदद करते हुए उसकी  फोटो सोशल मीडिया पर लगाना और उसका मजाक बनाना ही समाज सेवा है तो दोस्तों ऐसा काम हम नहीं करते / और अगर आप भी दिखावा किये बिना किसी की मदद करना चाहते है तो जुड़े हमारे साथ


। अब आपकी बारी है हमसे जुड़ने की, आज हमारे चैनल ने एक अपील की है आप सुब , ‘’ हमारा पर्यास फाउंडेशन NGO ‘ , से जुड़े आज और मेरे साथ इस मुहीम को आगे बढ़ाये।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ