TOP NEWS

Sri Ganganagar News : लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल रीजन-9 के जोन-3 की जोन एडवाइजरी ‘बन्धन...’ हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न- लॉयन्स क्लब ‘विकास’ ने सफलतापूर्वक निभाया आतिथ्य क्लब का दायित्व

लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल रीजन-9 के जोन-3 की जोन एडवाइजरी ‘बन्धन...’ हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न- लॉयन्स क्लब ‘विकास’ ने सफलतापूर्वक निभाया आतिथ्य क्लब का दायित्व - पीड़ित मानवता की सेवा व उत्थान के लिए लॉयन्स क्लबों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को मुक्तकंठ से सराहा गया

श्रीगंगानगर: विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 से सम्बद्ध जोन-3 द्वारा जोन एडवाइजरी ‘बन्धन...’ हर्षोल्लासपूर्वक गरिमामयी वातावरण में आयोजित की गई। प्रवक्ता लॉयन दुष्यंत कटारिया ने बताया कि गोल बाजार स्थित होटल में जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास अध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा ने की। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीजी लॉयन ज्योति कांडा, मुख्य वक्ता डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया, रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला, सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ‘गुरुजी’ व सुरेन्द्र सिंगल ‘पुजारी’, श्री अरोड़वंश ट्रस्ट अध्यक्ष अंकुर मगलानी व सचिव नीरज चावला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विजय चावला, संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन जसवंत सिंह धींगड़ा, पूर्व रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन अजय मित्तल, बार एसोसिएशन पूर्व सचिव एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, जोन चेयरमैन लॉयन दीपक सचदेवा, एमजेएफ लॉयन योगेश बंसल, लॉयन मनोज मंगल, पूर्व जोन चेयरमैन लॉयन डॉ. सुरेन्द्र साहू, लॉयन अमनप्रदीप सिंह काहलो, लॉयन विवेक आहुजा, लॉयन राजेश वाट्स आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।  

लॉयन अनिता बलाना द्वारा ध्वज वंदना की गई तथा राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। सभी उपस्थितजनों द्वारा विश्व शांति के लिए मौन प्रार्थना की गई। लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास सचिव रिंकू चावला तथा कोषाध्यक्ष लॉयन नीरू अनेजा ने बताया कि सीएमडी पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन विनोद सेठी द्वारा अतिथियों सहित लॉयन्स क्लब सेंटर, लॉयन्स क्लब अभिनंदन एवं आतिथ्य क्लब लॉयन्स क्लब विकास की पीएसटी एवं समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। शानदार मंच संचालन चार्टर अध्यक्ष लॉयन प्रेम चुघ ने किया। लॉयन्स क्लब सेंटर, लॉयन्स क्लब अभिनंदन एवं लॉयन्स क्लब विकास के सचिवों द्वारा अपने-अपने क्लबों का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा सामाजिक सरोकारों में निभाई जा रही अग्रणी भूमिका तथा गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।




रीजन चेयरमैन लॉयन योगेश लीला तथा जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा ने पीड़ित मानवता की सेवा व उत्थान के लिए लॉयन्स क्लब सैंटर अध्यक्ष लॉयन दीपक वाट्स, लॉयन्स क्लब अभिनंदन अध्यक्ष लॉयन मनोज मिड्ढा एवं लॉयन्स क्लब विकास अध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर, नेत्रदान-अंगदान मुहिम, दृष्टि ही सृष्टि अभियान के तहत जरूरतमंद नेत्र रोगियों के फेको तकनीक से नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन, नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर, जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर व स्टेशनरी वितरण आदि सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।इस मौके पर आउटस्टैंडिंग लॉयन ऑफ दी जोन पूर्व अध्यक्ष लॉयन सतीश चावला तथा बेस्ट लॉयन ऑफ दी जोन का अवार्ड लॉयन सचिन कुक्कड़ को प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में लॉयन ब्रह्म-पारूल भाटिया, लॉयन अशोक-स्वर्णा कोठारी, लॉयन प्रदीप अरोड़ा, लॉयन रमेश बलाना, लॉयन रूचिका चुघ, लॉयन मनोज जोहरी आर्य, लॉयन मीनू मगलानी, लॉयन बॉबी-सुमन अनेजा, लॉयन सचिन अनेजा, गौसेवक नवीन-रेणू परनामी, लॉयन आशीष अरोड़ा, लॉयन रवि कटारिया, लॉयन दीपक बेदी, लॉयन डॉ. आशीष सेतिया, लॉयन पार्षद कमल चराया सहित श्रीगंगानगर के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। गीत-संगीत से सराबोर इस कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए जोन एडवाइजरी ‘बन्धन...’ को सफल बनाने के लिए सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक अल्पाहार का आनंद प्राप्त किया।  








 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

News reports ने कहा…
Good news site for Google