लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के द्वितीय सह प्रान्तपाल चुनाव में प्रदीप बंसल शेरेवाला के समर्थन में रीजन-9 के लॉयन्स क्लबों की हुई बैठक
श्रीगंगानगर के वरिष्ठ लॉयन सदस्य को प्रान्त में महत्वपूर्ण दायित्व दिलाने का लिया संकल्प
20 वर्षों बाद बीकानेर डिवीजन से प्रान्त को मिलेगा नया नेतृत्व : पूर्व प्रांतपाल लॉयन ज्योति काण्डा
श्रीगंगानगर : विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233-ई-1 रीजन-9 के लॉयन्स क्लबों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। आतिथ्य क्लब लॅयन्स क्लब सनराईज द्वारा सुखाडिय़ा नगर स्थित पैलेस में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रांतपाल लॉयन ज्योति कांडा ने की। इस कार्यक्रम में कैबिनेट सेक्रेट्री एक्टिविटी व पूर्व प्रांतीय लियो अध्यक्ष लॉयन प्रदीप शेरेवाला, रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला, चीफ एडवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन पीएमजेएफ लॉयन बनवारी लाल गोयल, जोन चेयरमैन लॉयन मनोज गोयल, लॉयन्स क्लब सनराईज अध्यक्ष लॉयन अंजनी गर्ग मंचासीन थे। सचिव लॉयन विपिन गोयल ने बताया कि इस बैठक में आगामी 11 व 12 मई, 2024 को जयपुर में होने वाले सह प्रांतपाल द्वितीय के चुनाव कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस मौके पर विचार-विमर्श के पश्चात् सर्वसम्मति से प्रान्त 3233-ई-1 के सह प्रान्तपाल द्वितीय प्रत्याशी के लिए प्रदीप बंसल शेरेवाला का नाम प्रस्तावित किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया तथा 11 व 12 मई के जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदीप बंसल शेरेवाला को विजयी बनाकर द्वितीय सह प्रांतपाल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा, जोन चेयरमैन लॉयन योगेश बंसल, जोन चेयरमैन लॉयन दीपक सचदेवा, रीजन सचिव लॉयन सीएम शर्मा, ब्रांड एम्बेसडर डॉ. शैलेन्द्र साहू, पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन इंजी. जसवंत सिंह धींगड़ा, लॉयन एमजेएफ विनोद बिहाणी, लॉयन विनोद सेठी, एमजेएफ लॉयन नरेश बड़ोपलिया, लॉयन विजय शंकर कालड़ा, लॉयन एसके बत्तरा, एमजेएफ लॉयन जगीर फरमा, एमजेएफ लॉयन एसके बत्तरा, लॉयन एमपी सिंह, लॉयन रमेश मित्तल, लॉयन प्रेम चुघ, हनुमानगढ़ से लॉयन लीडर राधा कृष्ण सिंगला, लॉयन रामकुमार स्वामी, लॉयन कृष्ण कुमार जांगिड़ सहित लॉयन्स क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष, सीनियर लॉयन लीडर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रांतपाल लॉयन ज्योति कांडा ने कहा कि श्रीगंगानगर के वरिष्ठ लॉयन सदस्य लॉयन प्रदीप बंसल शेरेवाला को प्रान्त में सह प्रान्तपाल द्वितीय बनाने में श्रीगंगानगर के लॉयन्स क्लबों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी तथा 20 वर्षों बाद बीकानेर डिवीजन से प्रान्त को द्वितीय सह प्रान्तपाल लॉयन प्रदीप शेरेवाला के रूप में नया नेतृत्व मिलेगा।
वक्ताओं ने कहा कि प्रान्त 3233-ई-1 में लगभग 216 लॉयन्स क्लब हैं तथा 6 हजार से अधिक लॉयन सदस्य हैं। लेकिन जब भी बीकानेर डिवीजन में प्रान्तपाल एवं सीनियर लॉयन लीडर आते थे, तो एक ही बात कहते थे कि प्रान्त में बीकानेर डिवीजन में गत 20 वर्षों से कोई नया नेतृत्व नहीं है। अब हमें खुशी है कि श्रीगंगानगर को भी प्रान्त में प्रतिनिधित्व निभाने का सुनहरी अवसर मिलने जा रहा है। इससे रीजन-9 के लॉयन्स क्लबों में भारी उत्साह है। उन्होंने सभी लॉयन्स सदस्यों से लॉयन प्रदीप शेरेवाला बंसल के समर्थन में मतदान कर उन्हें ऐतिहासिक मतों से द्वितीय सह प्रान्तपाल के पद पर विजयी बनाने का आह्वान किया। बैठक के अंत में सफल आयोजन के लिए कोषाध्यक्ष लॉयन डॉ. सीपी अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया। मीटिंग के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई थी।
0 टिप्पणियाँ