जिसमें समाज हित एवं भवन निर्माण सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार की व्यवस्था की गई है तथा व्रत रखने वाले समाजबंधुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था रहेगी। वर्चुअल मीटिंग में कार्यकारिणी पदाधिकारी शामिल हुए।
गौतम आश्रम समिति एवं गुर्जरगौड़ ब्राह्मण जिला सभा श्रीगंंगानगर द्वारा समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाजबंधुओं से 9 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 2 बजे मीरा चौक के समीप स्थित गौतम आश्रम भवन में आयोजित महर्षि गौतम जयंती कार्यक्रम एवं तत्पश्चात् आयोजित आमसभा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ