TOP NEWS

Sri Ganganagar News : गौतमबुद्ध नगर योजना में भूखंड आवंटित होने के बावजूद भूखंड आवंटित नहीं होने से आवंटी हो रहा है परेशान- विधायक सेवा केन्द्र में ज्ञापन सौंपकर भूखण्ड आवंटन रद्द की लटक रही तलवार पर भारी आक्रोश व्यक्त किया

गौतमबुद्ध नगर योजना में भूखंड आवंटित होने के बावजूद भूखंड आवंटित नहीं होने से आवंटी हो रहा है परेशान- विधायक सेवा केन्द्र में ज्ञापन सौंपकर भूखण्ड आवंटन रद्द की लटक रही तलवार पर भारी आक्रोश व्यक्त किया



श्रीगंगानगर,: गौतमबुद्ध नगर योजना, श्रीगंगानगर में भूखंड आवंटित होने के बावजूद लगभग एक वर्ष तक भूखंड आवंटित नहीं करने के कारण आवंटी को हो रही मानसिक पीड़ा से निजात दिलाने तथा भूखंड प्रदान करने की मांग को लेकर समाजसेवी विष्णु सिंह पंवार व कृष्ण मेघवाल के नेतृत्व में आवंटी राजेन्द्र कुमार ने सोमवार को विधायक सेवा केंद्र में विधायक के नाम का ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि को सौंपा।

विष्णु सिंह पंवार तथा आवंटी राजेन्द्र कुमार ने कहा कि अनेक वर्षों के बाद सरकार द्वारा बेघर लोगों के अपने स्वयं के मकान का सपना साकार करने के लिए ‘गौतमबुद्ध नगर योजना, श्रीगंगानगर’ में बेघर लोगों से आवेदन-पत्र मांगे गये थे। हजारों की संख्या में बेघरों द्वारा ‘गौतमबुद्ध नगर योजना, श्रीगंगानगर’ में भूखण्ड के लिए आवेदन किए गए थे। सरकार द्वारा लॉटरी प्रक्रिया द्वारा बेघरों को भूखण्ड का आवंटन किया गया, जिसमें आवेदक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री अर्जुन राम, निवासी 10 जी छोटी श्रीगंगानगर, आवेदन क्रमांक: 9739 को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में भूखंड आवंटन हुआ है। परन्तु लगभग एक वर्ष बाद भी भूखंड प्रदान नहीं किया गया है। जबकि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा दिनांक 19.05.2023 को आवेदक को भूखंड आवंटित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना पत्र भी दिया गया है।




कृष्ण मेघवाल तथा विष्णु सिंह पंवार ने रोष व्यक्त करते हुए अब विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब आवंटी राजेन्द्र कुमार को ‘गौतमबुद्ध नगर योजना, श्रीगंगानगर’ में आवंटित भूखण्ड निरस्त करने की तैयारी चल रही है। इससे आवंटी व उसके परिवार का स्वयं के मकान का सपना चूर-चूर होने की कगार पर है तथा भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि आवंटी राजेन्द्र कुमार को लॉटरी द्वारा भूखंड आवंटन हुआ है तथा भूखण्ड आवंटन के पश्चात् निर्धारित राशि जमा करवाकर भूखंड प्राप्त करना चाहता है, इसके बावजूद एक वर्ष बाद भी उसे भूखण्ड आवंटित नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर विकास न्यास में सम्पर्क करने पर हर बार टाल-मटोल करके टरका दिया जाता है तथा सही जवाब नहीं दिया जाता है, जिससे वह बुरी तरह से परेशान हो गया है। आवंटित भूखण्ड निरस्त करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है, जबकि आवंटी राजेन्द्र कुमार के पास श्रीगंगानगर शहर में कोई मकान नहीं होने के कारण उसे इस भूखंड की अत्यंत आवश्यकता है। आवंटी राजेन्द्र कुमार ने विधायक सेवा केन्द्र में ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उसे ‘गौतमबुद्ध नगर योजना, श्रीगंगानगर’ में आवंटित भूखण्ड प्रदान किया जाए, ताकि उसका अपने स्वयं के घर का सपना साकार हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ