TOP NEWS

Sri Ganganagar News : हॉकर युवा वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच से अनेक जने हुए लाभान्वित

हॉकर युवा वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच से अनेक जने हुए लाभान्वित - स्व. माड़चंद असवाल को पुष्पांजलि अर्पित तथा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया

श्रीगंगानगर: हॉकर युवा वेलफेयर समिति द्वारा पुरानी आबादी खटीक मोहल्ला स्थित माड़चन्द असवाल वाटिका में स्व. माड़चंद असवाल की 27वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष हरीश मुंडेजा ने बताया कि सर्वप्रथम स्व. माड़चंद असवाल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। 


इस कार्यक्रम में स्व. माड़चंद असवाल की पुत्री सलेमपुरा सरपंच प्रिया असवाल द्वारा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर लगाए गए ब्लड शुगर जांच शिविर में एजिलस डायग्नोस्टिक (एसआरएल) के संचालक शिवप्रकाश छापोला एवं उनकी सेवाभावी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। ब्लड शुगर जांच शिविर में 70 लोगों द्वारा शुगर जांच करवाई गई। तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए माड़चंद असवाल वाटिका में नीम, कचनार एवं गुलाब के पौधे लगाए गए तथा इन पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया।





इस अवसर पर हॉकर युवा वेलफेयर समिति अध्यक्ष हरीश मुण्डेजा, राजू वधवा, मंगतराम धुडिय़ा, छिन्द्रपाल, महेश चौरासिया, नरेश ग्रोवर, तोलाराम ग्रोवर, मनोज सैन, दलबार बराड़़, पार्षद कृष्ण स्याग, हरिकृष्ण कपिल, नारायण महेन्द्रा, नन्दलाल मिड्ढा, बाबा अर्जुन सिंह, विनोद जांदू, भोपाल असवाल, शंकर असवाल, विजय रतवाया, सुभाष रतवाया, भगवान दास तनेजा, वेद महेन्द्रा, सन्नी राजौरा, रामप्रसाद असवाल, सुमेर सिंह, सुनील चौधरी, रमेश बंसल, दिनेश जुंज, हरदीप सिंह चहल, माणी चायल, रामू वाल्मीकि, मोनू शर्मा, अशोक रतन, भीम वर्मा, बलदेव सिंह, औंकार बागोरिया, बिशम्बर असवाल, कैलाश असवाल, विपिन राजपूत, अमर जयपाल, रवि महेन्द्रा, रमेश बंसल, विजय असवाल, विक्रम असवाल, देवेन्द्र असपाल, नन्दू लीला सहित हॉकर युवा वेलफेयर समिति पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सफल मंच संचालन दलबार सिंह बराड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शंकर असवाल तथा भोपाल असवाल ने समस्त उपस्थित गण्यमान्य नागरिकों एवं हॉकर युवा वेलफेयर समिति का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ