TOP NEWS

इंडिया एलायंस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भरा नामांकन वास्तव में पावर इंजन की सरकार हम देंगे : कुलदीप इंदौरा

इंडिया एलायंस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भरा नामांकन
वास्तव में पावर इंजन की सरकार हम देंगे : कुलदीप इंदौरा


श्रीगंगानगर, 27 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव-2024 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर से लोकसभा के प्रत्याशी बनाए गए कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा के समर्थन में 27 मार्च, बुधवार को प्रात: 10 बजे कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के नेताओं की पब्लिक पार्क में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा के पश्चात् इंडिया एलायंस और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के साथ पब्लिक पार्क से गोल बाजार स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चौक व प्रो. केदार को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महाराजा गंगासिंह चौक होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां श्रीगंगानगर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर पब्लिक पार्क में आयोजित जनसभा को विधायक सोहन नायक, विधायक विनोद गोठवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री डूंगरराम गेदर, विधायक अभिमन्यु पूनिया, विधायक स. रूपेन्द्र सिंह कुन्नर, पूर्व विधायक का. हेतराम बेनीवाल, पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह बराड़, का. दुर्गा स्वामी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरालाल इंदौरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से विशेष रूप से पधारे राष्ट्रीय दलित नेता एवं विधायक जिग्नेश मेवाणी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकुर मगलानी, 

जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, का. कालूराम थोरी, एससी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, भूपेन्द्र कौर टूरना, कमला बिश्नोई, नमिता सेठी, का. रघुवीर, पूर्व प्रधान जयदेव, श्रीकृष्ण नेहरा, डॉ. रफीक खान, राजकुमार अरोड़ा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सहारण, सेवादल अध्यक्ष अजय चड्ढा, एससी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश नागर, शिक्षक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप गोदारा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद मेघवाल, राकेश ठोलिया, इन्द्रजीत रंधावा, अमरीक सिंह, बलकरण, बंटी नायक, गिरधारी लाल स्वामी, दीपेश नायक, सुरेन्द्र पारीक, कृष्ण सिहाग, अनूप बाजवा, भूपेन्द्र चौधरी, कृष्ण भाम्भू, कश्मीरी लाल इंदौरा, वीना इंदौरा, मंगल सिंह समरा, अजीत सिंह मल्ली, प्रेम नायक, 

हरबंस सिंह मट्टू, शंकर असवाल, नंदू चौहान, विजय सांखला, पवन गौतम, कंचन नायक, मधु सोनी, जगतार समरा, जसवंत सिंह धारीवाल, मोहम्मद चिरागदीन, रणजीत थिंद, हरप्रीत ढिल्लों, प्रदीप चौधरी, धर्मेन्द्र मौर्य, संतलाल मेघवाल, मनोज सैनी, कमलेश मीणा, आकाशदीप ठाकरान, नरेश सेतिया, सोहन लाल नायक, सतीश खन्ना आदि वरिष्ठ नेताओं ने अपने सम्बोधन में केन्द्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र में वोट के माध्यम से इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का पुरजोर आह्वान किया।  

कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने अपने संबोधन में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में देश में एक बार पुनः: लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वाली जन कल्याणकारी सरकार के गठन के लिए कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज देश में हर जगह आंदोलन हो रहे हैं। कहीं युवा बेरोजगारी से बेहाल है तो कहीं किसान कृषि कानूनों तथा समर्थन मूल्य के लिए दिन-रात सरकार का द्वार ढूंढ रहा है, मगर सरकार में आवाज सुनने वाला द्वारा मिल नहीं रहा। यह एक ऐसा दौर है, जहां देश का पूरा आवाम बेहाल तथा परेशान है और वो आशा भरी निगाह से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन की तरफ देख रहा है। 

देश की इन्हीं ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी लगातार यात्राएं कर रहे हैं। आप सबके अपार सहयोग व वोट से ही जन कल्याणकारी सरकार का चुनाव होना है। श्री इंदौरा ने पार्टी और इंडिया एलायंस के तमाम नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पुरजोर आह्वान किया कि लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर में मतदान होना है। ऐसे में सभी नेता पूर्व से अधिक सक्रियता के साथ अपना पूर्ण समय अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र तथा कार्यक्षेत्र में लगाएं, ताकि भारी मतों से जीत दर्ज कर लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर की लम्बे समय से जो मांग थी कि प्रत्याशी लोकसभा मुख्यालय का हो, वो सपना पूरा किया जा सके। 

इंदौरा ने कहा कि हकीकत में पावर इंजन की सरकार हम देंगे, जिले के तमाम कांग्रेस विधायक राजस्थान की विधानसभा में तथा आपके चुने हुए सांसद द्वारा लोकसभा में आपकी तमाम जन समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करवाया जाएगा। मौजूदा सरकार जिस तरीके से इंडिया एलायंस के नेताओं को बेवजह सरकारी तंत्र से परेशान कर रही है, यह दौर अब लदने वाला है।

कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने किया। इस अवसर पर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में आमजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ