श्री राधा वल्लभ धाम मंदिर में फुलेरा दूज पर राधा-कृष्ण का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया - मंगल गीतों पर झूमे नर-नारी श्रद्धालु
श्रीगंगानगर: शिवाजी नगर प्रथम एसएसबी रोड चक 3 ई छोटी स्थित श्री राधा वल्लभ धाम मंदिर (राधा की हवेली) में फुलेरा दूज के उपलक्ष्य में राधा-कृष्ण का विवाह उत्सव बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। पुजारी योगेश कौशिक ने बताया कि इस विवाह उत्सव में दो पक्ष बनाए गए। वर पक्ष में उषा लडवाल, सीमा कौशिक, नंदिनी कौशिक, नविका आदि तथा वधु पक्ष में मोहिनी, प्रभजोत कौर, सविता रानी, मंजू गर्ग आदि शामिल थे।
नंदिनी कौशिक द्वारा किए गए राधा-कृष्ण के मनमोहक श्रृंगार ने बरबस सबका मन मोह लिया तथा सब एकटक आलौकिक स्वरूप को निहारते रहे। सर्वप्रथम राधा रानी की तरफ से वधु पक्ष द्वारा खड़़े होकर रिबन कटवाई की रस्म पूरी की गई। राधा-कृष्ण के फेरे पुजारी योगेश कौशिक द्वारा सम्पन्न करवाए गए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विवाह के मंगल गीतों व भजनों पर नाच-गाकर भरपूर आनंद प्राप्त किया। राधा रानी की तरफ से मंदिर में आई सभी महिलाओं को उपहारस्वरूप साड़ी भेंट की गई। मुख्य सेवादार दीपक ठाकुर, प्रवीण गर्ग, नरेन्द्र डालमिया द्वारा श्रद्धालुओं को कढ़ी-कचोरी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ