TOP NEWS

श्रीगंगानगर : हिमालय परिवार की मासिक बैठक एवं होली स्नेह मिलन में गुलाल से होली खेलकर दिया जल बचत का संदेश

हिमालय परिवार की मासिक बैठक एवं होली स्नेह मिलन में गुलाल से होली खेलकर दिया जल बचत का संदेश


श्रीगंगानगर : हिमालय की सुरक्षा, पर्यावरण, सिन्धु दर्शन यात्रा (लेह-लद्दाख) व अन्य सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रही राष्ट्रीय संस्था हिमालय परिवार, श्रीगंगानगर की मासिक बैठक एवं होली स्नेह मिलन समारोह रविवार सायं मुखर्जी नगर स्थित बहावलपुरी समाज समिति प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष शिव स्वामी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् मनीराम सेतिया थे। 

महामंत्री मदन अरोड़ा ने वर्षभर में आयोजित गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष शिव स्वामी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा आगामी जून माह में होने वाली लेह-लद्दाख यात्रा के लिए बुकिंग करवाने सम्बन्धी प्रक्रिया का विवरण दिया। संस्था सदस्य संतोष गुप्ता, बलजीत सिंह राणा, बनवारीलाल शर्मा, पृथ्वीराज चाचाण आदि ने अपने सम्बोधन में संस्था की सक्रियता को सराहा तथा आगामी कार्यक्रमों के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर श्रवण चावला, पीसी गर्ग, राजेश नागपाल, नवीन मदान आदि को फूलमालाएं पहनाकर हिमालय परिवार की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

इस मौके पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जल बचत का संदेश दिया तथा होली के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पृथ्वीराज चाचाण, बनवारीलाल शर्मा, सुरजाराम सिहाग, अशोक किंगर, बलदेव राज नागपाल, पृथ्वीराज मेहरड़ा, नरेश मोंगा, अरविंद जाटव, प्रहलाद सोनी, हरिमोहन शर्मा, साहिल मेघवाल, मुकेश राव सहित हिमालय परिवार पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ