TOP NEWS

श्रीगंगानगर : हेल्थ फिट इंडिया मिशन के तहत लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर से सैकड़ों जने हुए लाभान्वित

  • हेल्थ फिट इंडिया मिशन के तहत लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर से सैकड़ों जने हुए लाभान्वित
  • हेल्थफीट संस्था एवं लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन



श्रीगंगानगर,: हेल्थफीट संस्था एवं लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रिद्धि-सिद्धि एन्क्लेव में लगाए गए इस शिविर में उत्तम हॉस्पीटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। हेल्थफीट सेंटर के फ्रेंचाइजी संचालक संदीप ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाकर स्वस्थ भारत निर्माण में अपना योगदान देना है। 

शिविर में रिद्धि-सिद्धि पेंशनर समाज का भी विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर जांच करवाने आए महिलाओं-पुरुषों के स्वास्थ्य सम्बन्धी 14 टेस्ट नि:शुल्क किए गए तथा स्वस्थ जीवनशैली के बारे में बताया गया। जनरल सर्जन डॉ. हरीश गुप्ता तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा गुप्ता द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया। प्रोफेशनल डायटीशियन डॉ. शायरी धमीजा ने पोषण सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया तथा पौष्टिक आहार की जानकारी दी। डॉ. पायल सारस्वत ने नि:शुल्क फिजियोथेरेपी की सेवाएं दी। 


मुख्य अतिथि रिद्धि-सिद्धि के कॉलोनाइजर मुकेश शाह तथा पेंशनर समाज अध्यक्ष बी.एस. नैण ने इस शिविर की मुक्तकंठ से सराहना की तथा भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर हेल्थफीट इंडिया मिशन के संदीप, विपिन, उदयपाल, प्रेरणा तथा लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर स्वाभिमान के अध्यक्ष बृजमोहन सचदेवा सहित पदाधिकारी, सदस्य एवं क्षेत्रवासी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ