स्विट्जरलैंड" मध्य यूरोप का एक देश है जिसका नाम सुनते ही हमारी आंखों के सामने सपनों का एक खूबसूरत शहर आ जाता है। हर इंसान के दिल में कहीं न कहीं घूमने की चाहत होती है। अब अगर मैं आपसे कहूं कि दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर और धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला स्विट्जरलैंड भी भारत के उत्तराखंड में स्थित है, तो क्या आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे, नहीं मगर दोस्तों स्विट्जरलैंड की ही भांति अपनी खूबसूरती के लिए विश्व और देश भर में प्रसिद्ध उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जो की भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहलाता है।
खुशी की बात है यह है कि यहां आने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आप कुछ ही बजट में यहां आकर बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसे खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हो। तो आईए जानते हैं उत्तराखंड में स्थित भारत देश के मिनी स्विट्ज़रलैंड के बारे में।
औली भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित मिनी स्विट्जरलैंड यानि "औली" की। औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक खूबसूरत जगह और हिल स्टेशन है। यह बेहद खूबसूरत घाटियों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो बिल्कुल स्विट्जरलैंड जैसा दिखता है। चारों तरफ से बर्फ से ढके और लदे पहाड़ औली की सुंदरता को ऐसे बढ़ाते हैं मानो प्रकृति स्वयं धरती पर उतर आई हो। यही नहीं प्रकृति की इस अद्भुत छटा को मन में समेटने के लिए हर कोई आतुर रहता है। जब औली के आस पास स्थित ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से सूर्योदय और सूर्य अस्त होता है
तो ऐसा लगता है मानों औली धरती पर स्वर्ग हो। प्रकृति ने औली को इतनी खूबसूरती से नवाजा है कि चारों तरफ मनोरम पहाड़ों और बर्फ से घिरा होने के कारण यह हर किसी को स्वर्ग का एहसास कराता है। औली न केवल खूबसूरत है बल्कि प्रचुर मात्रा में बर्फ और ऊंचे बर्फ से लदे पहाड़ों के कारण यह "स्कीइंग" के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है।
यहां प्रकृति प्रेमी तो आते ही है साथ ही यह जगह स्कीइंग रेस के शौकीन और बर्फबारी में खेलने के शौकीन लोगों के लिए बेहतर जगहों में से एक है। इस जगह पर स्कीइंग के लिए 1300 मी लंबी स्की ट्रैक भी बनी हुई है। वही औली से कुछ ही दूरी पर करीब सामने एक पहाड़ दिखाई देता है जो बर्फ से ढकने के बाद एक खूबसूरत लेटी हुई युवति के आकार जैसा दिखता है। इसे स्लीपिंग ब्यूटी के नाम से जाना जाता है। यही नहीं विश्व की सबसे ऊंची कृत्रिम झील औली में स्थित है। जब इस झील में प्राकृतिक रूप से बर्फ मौजूद नहीं होता है तो तब इस झील में कृत्रिम तरीके से बर्फ बनाया जाता है।
औली बर्फबारी का मौसम: स्विट्जरलैंड की तरह औली का मौसम पूरे साल सुहावना रहता है। आप यहां गर्मी से लेकर सर्दी तक कभी भी जा सकते हैं। औली एक छोटा सा हिल स्टेशन होने के साथ-साथ बेहतरीन पर्यटन स्थल भी है। देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए यहां कई बेहतरीन ट्रैकिंग खेल उपलब्ध हैं और यह बेहतरीन स्कीइंग डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है। वही घूमने के लायक जगहों की बात करें तो यहां आपको घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह मिल जाएंगे। औली झीलउन्ही खूबसूरत जगहों में से एक है।
कैसे पहुंचे औली
अगर आप औली आना चाहते हैं तो हवाई यात्रा, रेल यात्रा या बस यात्रा के माध्यम से यहां आ सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपका निकटतम स्टेशन देहरादून हवाई अड्डा है। इसके बाद आप चमोली जोशीमठ बस में बैठकर आराम से औली पहुंच सकते हैं जो आपको महज 149 किलोमीटर के अंदर औली पहुंचाती है।
0 टिप्पणियाँ