TOP NEWS

उत्तराखंड का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद, ग्रिफ में था तैनात, पहाड़ों में दौड़ी शोक की लहर

 

उत्तराखंड का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद, ग्रिफ में था तैनात, पहाड़ों में दौड़ी शोक की लहर
शहीद जवान देवकीनंदन मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के रहने वाले थे,
अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चे छोड़ गये हैं.




पूरे उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर अरुणाचल प्रदेश से आ रही है जहां ग्रिफ में हवलदार के पद पर तैनात एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान देवकीनंदन पचौली पुत्र स्वर्गीय के रूप में हुई। तुलाराम का जन्म पचौली के रूप में हुआ है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले का रहने वाला था। उनकी शहादत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी शहादत किस कारण से हुई है। उनकी शहादत से तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।



अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, देवकीनंदन पचौली पुत्र स्व. मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के किमवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। तुलाराम पचौली ग्रिफ़ में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनका परिवार चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के प्रेमनगर पाटन में रहता है। देवकीनंदन इन दिनों अरुणाचल प्रदेश के लेखावली में तैनात थे। जहां कल ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए। शहीद देवकीनंदन तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चों के साथ ही भरे पूरे परिवार को बिलखता छोड़ गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ