TOP NEWS

Sri Ganganagar News : रोटरी क्लब डायमंड द्वारा सरकारी विद्यालय को कुर्सियां भेंट

 रोटरी क्लब डायमंड द्वारा सरकारी विद्यालय को कुर्सियां भेंट

Rotary Club Diamond

श्रीगंगानगर, 04 मार्च। रोटरी क्लब श्रीगंगानगर डायमंड द्वारा एक सादे और संक्षिप्त कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक 4-ई छोटी को 6 कुर्सियां और चार ऑफिस कुर्सियां भेंट की गईं। इस अवसर पर रोटेरियन इंजीनियर बंशीधर जिंदल, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जिंदल, सचिव रोटेरियन नितिन खरबंदा, रोटेरियन दीपक शर्मा, रोटेरियन मोनू बजाज, विद्यालय की प्रधानाध्यपिका श्रीमती कोमल चराया और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।प्रधानाध्यापिका श्रीमती कोमल चराया ने क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत करते हुए कुर्सियां भेंट करने के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ