TOP NEWS

श्रीगंगानगर, सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति की मासिक बैठक व आमसभा रविवार को

  • सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति की मासिक बैठक व आमसभा रविवार को
  • गीत-संगीत से सराबोर होली स्नेह मिलन समारोह में फूलों से होली खेली जाएगी



श्रीगंगानगर, 22 मार्च 2024: सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति, श्रीगंगानगर की कार्यकरिणी की आवश्यक बैठक  अध्यक्ष अर्जुन देव वधवा की अध्यक्षता में सुखडिय़ा पार्क स्थित समिति कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में हरपाल सिंह, जेपी शर्मा, डॉ. ओ.पी. गोयल, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, के.के. गांधी, इंजी. प्रवीण गक्खड़, इंजी. सुरेश कुमार बत्तरा आदि कार्यकारिणी व आमंत्रित सदस्य शामिल हुए। सचिव हरपाल सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम रजत जयंती वर्ष पर हुए वार्षिक समारोह व स्मारिका प्रकाशन में समिति के समस्त सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस बैठक में सर्वसम्मति से मार्च माह की मासिक मीटिंग व आमसभा होली पर्व के उपलक्ष्य में 24 मार्च, रविवार को प्रात: 9.31 बजे सुखाडिय़ा पार्क स्थित समिति कार्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में नये सदस्यों का स्वागत किया जाएगा तथा मार्च माह में जन्मदिवस वाले सदस्यों का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके साथ-साथ होली स्नेह मिलन समारोह भी होगा, जिसमें फूलों से होली खेली जाएगी तथा जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। स्मारिका प्राप्त करने से वंचित सदस्य इस कार्यक्रम में स्मारिका की प्रति भी प्राप्त कर सकेंगे। आमसभा में वार्षिक समारोह का आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाएगा। 
इस मौके पर होली पर्व के उपलक्ष्य में गीत-संगीत का कार्यक्रम भी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सबके लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आमसभा की आगामी बैठक वैशाखी पर्व पर 14 अप्रैल, रविवार को निश्चित की गई है।

सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति, श्रीगंगानगर द्वारा समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से 24 मार्च, रविवार को प्रात: 9.31 बजे सुखाडिय़ा पार्क स्थित समिति कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक व आमसभा तथा होली स्नेह मिलन समारोह में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ