उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए लायंस क्लब सैंटर सम्मानित
श्रीगंगानगर, 5 मार्च। लायंस इंटरनेशनल (प्रांत 3233 ई-1) रीजन 9 के जोन 3 द्वारा स्थानीय एट होटल में आयोजित जोन एडवाइजरी कार्यक्रम `बंधन' में लायंस क्लब श्रीगंगानगर "सैंटर" को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जोन चेयरमपर्सन एमजेएफ़ संदीप अनेजा ने रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन योगेश लीला, पूर्व प्रांतपाल ज्योति कांडा अग्रवाल, डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया, अंकुर मगलानी अध्यक्ष अरोडवंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट और वरिष्ठ सीए नीरज चावला सहित अनेक वरिष्ट लायन सदस्यों की मौजूदगी में लायंस क्लब सैंटर के अध्यक्ष दीपक वाट्स, सचिव मनोज मिड्ढा, पूर्व जोन चेयरमैन आशीष अरोड़ा, वरिष्ठ लायन केवल सचदेवा, पूर्व अध्यक्ष कमल चराया को यह सम्मान प्रदान किया।
क्लब सचिव मनोज ने बताया कि इस वर्ष लायंस क्लब सैंटर ने नेत्र जांच, नेत्र चिकित्सा, नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं चिकित्सा, पौधारोपण, गर्म वस्त्रों का वितरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, अन्न दान, बेसहारा लोगों में कंबल वितरण, वाहनों के रिफलेक्टर लगाने व स्थाई प्रोजेक्ट के तहत तीन वर्षों से जलमंदिर का संचालन आदि अनेक कार्य क्लब ने किए हैं। क्लब द्वारा इसी सत्र में जल्द ही एक और जल मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा।
लायन आशीष अरोड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि संदीप अनेजा ने लायन सचिन कुक्कड़ को लायनवाद में सराहनीय योगदान के लिए बेस्ट लायन ऑफ दा जोन अवार्ड प्रदान किया। पूर्व रीजन चेयरमैन प्रेम चुघ, एमजेएफ अजय मित्तल, जोन की प्रथम महिला लायन नीरू अनेजा, लायंस क्लब विकास की अध्यक्ष सरिता अरोड़ा व सचिव रिंकू चावला ने इस सम्मान के लिए लायंस क्लब सैंटर परिवार को बधाई दी।
x
0 टिप्पणियाँ