- ईबीएससीओ ई-लाइब्रेरी प्रशिक्षण सत्र सफलतापूर्वक सम्पन्न
- डॉ. राजीव मन्हास ने किया आउटडोर जिम का उदघाटन
- विद्यार्थियों को शैक्षिक सत्र में ई-लाइब्रेरी का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया
श्रीगंगानगर, 21 मार्च 2024: विद्यार्थियों को शैक्षिक सत्र में ई-लाइब्रेरी का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए ईबीएससीओ ई-लाइब्रेरी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। उस्मानखेड़ा स्थित जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए ईबीएससीओ प्रभारी रितेश कुमार ने व्याख्याता, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं छात्र-छात्राओं को शैक्षिक क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी का उपयोग करने सम्बन्धी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ. राजीव मन्हास तथा प्रदीप सिंह ने इस प्रशिक्षण सत्र की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
निदेशक अंकित जैन ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज तथा ईबीएससीओ से पधारे समस्त अतिथियों एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन-स्वागत किया। उन्होंने व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों से आह्वान किया कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में मिली जानकारी को दूसरे विद्यार्थियों के साथ भी सांझा करना है, ताकि अधिकाधिक नर्सिंग विद्यार्थी ई-लाईब्रेरी से लाभान्वित हो सकें। प्राचार्य सुरेश चंद आचार्य ने सभी छात्रों और शिक्षकों को ई-लाइब्रेरी के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ईबीएससीओ ऑनसाइट क्लस्टर प्रशिक्षण, नर्सिंग छात्रों को अनुसंधान के बारे में ज्ञान को उन्नत करने और टूल पद्धति का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मीरा मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल अबोहर, सचखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग अबोहर, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जलालाबाद, फाजिल्का कॉलेजों के संकाय तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण-पत्र की सफलतापूर्वक पूर्णता पर छात्र-छात्राओं को ई-प्रमाण पत्र दिया गया। समस्त अतिथियों तथा कॉलेज के व्याख्याताओं को जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ