TOP NEWS

Sri Ganganagar News : ग्वार इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ने नवाचार और नेटवर्किंग के एक नए युग की शुरुआत की , व्यवसाय विकास तथा इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए श्री बालाजी मल्टीकमोडिटीज को किया सम्मानित

ग्वार इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ने नवाचार और नेटवर्किंग के एक नए युग की शुरुआत की , व्यवसाय विकास तथा इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए श्री बालाजी मल्टीकमोडिटीज को किया सम्मानित



  


श्रीगंगानगर: नवाचार और वैश्विक प्रभाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभूतपूर्वक कदम उठाते हुए ग्वार इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 का आयोजन किया गया। श्रीगंगानगर के प्रतिष्ठित उद्यमी नरेन्द्र चांगिया ने बताया कि कमोडिटी ट्रेडिंग और जोखिम प्रबंधन के परिदृश्य को पुनः: परिभाषित करने तथा ‘सीमाओं से आगे बढऩे’ के एक अद्वितीय अवसर के साथ एनआईसीआर द्वारा जयपुर के मैरियट होटल में आयोजित ग्वार इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से उद्योग जगत से जुड़े 250 प्रतिनिधि शामिल हुए। 

इस कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कमोडिटी प्रोसेसिंग इण्डस्ट्री (सीपीएआई) के चेयरमैन नरेन्द्र वधवा, एसकेएन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. बलराज सिंह तथा राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) के सीबीओ कपिल देव थे। श्री बालाजी मल्टीकमोडिटीज प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक नरेन्द्र चांगिया ने सबका स्वागत-अभिनंदन किया तथा इसे नवाचार और नेटवर्किंग के एक नए युग की शुरूआत बताया।


सीपीएआई चेयरमैन नरेन्द्र वधवा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से व्यापार करने के नये-नये तौर-तरीकों की जानकारी मिलती है तथा व्यापारिक सम्बन्ध भी घनिष्ठ होते हैं।

इस मौके पर एनसीडीईएक्स के सीबीओ कपिल देव ने व्यवसाय विकास तथा इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए श्री बालाजी मल्टीकमोडिटीज को सम्मानित किया।

श्री बालाजी मल्टीकमोडिटीज के सीईओ अंकित चांगिया ने मूल्य अस्थिरता का प्रबंधन, भौतिक और वित्तीय बाजार को जोड़ना, सटीक और समय पर जानकारी/अनुसंधान/अंतर्राष्ट्रीय बाजार की उपलब्धता, चुनौतियों पर काबू पाने और आगे बढ़ने की रणनीति आदि पर सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्वार के क्षेत्र में संभावनाएं असीमित हैं। उन्होंने ग्वार क्रांति का हिस्सा बनने तथा ग्वार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्वार भोजन से लेकर फार्मास्यूटिकल्स तक उद्योगों में क्रांति ला रहा है तथा हम इस बहुमुखी फसल से भरपूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सहभोज का आनंद प्राप्त किया।





















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ