TOP NEWS

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी से जिलेवासियों ने राहत महसूस की

  •  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी से जिलेवासियों ने राहत महसूस की
  • पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने निभाई अग्रणी भूमिका






श्रीगंगानगर, 16 मार्च 2024: राजस्थान सरकार द्वारा वैट की दरों में 2 प्रतिशत कमी करने व पूरे राजस्थान में एक समान रेट करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल 2 रूपये सस्ता करने से श्रीगंगानगर जिलेवासियों ने राहत महसूस की है। 

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिला सचिव प्रियांशु भाटिया ने कहा कि जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन द्वारा लम्बे समय से वैट की दरों में कटौती तथा परिवहन पुल अकाउंट बनाने की मांग की जा रही थी तथा स्थानीय विधायक से लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, केन्द्रीय वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिए गए थे, जिसके सकारात्मक मिले तथा इसका बड़ा फायदा श्रीगंगानगर जिले की जनता को हुआ है

क्योंकि पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में पेट्रोल 7.30 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.82 रूपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जिससे किसानों व आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने से हो रही आर्थिक व मानसिक पीड़ा से निजात मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ