TOP NEWS

श्रीगंगानगर : मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के जन्म शताब्दी वर्ष पर ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या रविवार को

  • मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के जन्म शताब्दी वर्ष पर ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या रविवार को
  • गायकों द्वारा मोहम्मद रफी के एक से बढक़र एक मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी : संदीप अनेजा
  • रफी के प्रशंसकों एवं संगीत प्रेमियों में भारी उत्साह








श्रीगंगानगर : मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘जय रफी साहब’ संगीत संध्या का आयोजन किया गया है। श्रीगंगानगर शहर की पहली मोबाइल शॉप नितिन इलेक्ट्रॉनिक्स की सिल्वर जुबली (25 साल) के उपलक्ष्य में शहर के द रफियंस ग्रुप तथा राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स व पुजारा टेलीकॉम के सौजन्य से 59-बी ब्लॉक, श्रीगंगानगर पर 24 मार्च, रविवार को सायं 4.37 बजे से प्रारम्भ खुबसूरत संगीतमय संध्या में गायक कलाकारों द्वारा रफी के गाए गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा। 


कार्यक्रम आयोजक संदीप अनेजा, बॉबी अनेजा, सचिन अनेजा व नितिन अनेजा ने बताया कि रफियंस ग्रुप के संगीतकार कपिल कालड़ा तथा वासुदेव शर्मा के संगीत निर्देशन में गायकों द्वारा मोहम्मद रफी के एक से बढक़र एक मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके साथ-साथ गायक कलाकारों द्वारा की-बोर्ड पर धुन बजाकर प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट हेम्पर्स प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए द रफियंस ग्रुप तथा राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक्स व पुजारा टेलीकॉम के समस्त सदस्य जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं तथा इस कार्यक्रम को लेकर मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के प्रशंसकों सहित संगीत प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।


संदीप अनेजा ने संगीत प्रेमियों सहित समस्त शहरवासियों से मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 24 मार्च, रविवार को सायं 4.37 बजे से प्रारम्भ खुबसूरत संगीतमय संध्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर भरपूर आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया है।


संदीप अनेजा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ