TOP NEWS

श्रीगंगानगर, श्रीमती प्रियंका बेलान बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी का चौहान के निवास पर भव्य स्वागत

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बेलान का चौहान के निवास पर भव्य स्वागत



कल शाम 8:00 बजे श्रीमती प्रियंका बेलान बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी पुरानी आबादी में अपने रोड शो के दौरान यशपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना के निवास स्थान पर पहुंची। जहां सभा का आयोजन किया गया। 
जिसमें विधायक श्री जयदीप बिहाणी, समाजसेवी महेश पेड़ीवाल, प्रदेश महामंत्री रमजान अली चोपदार, मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा व सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी का पगड़ी व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने एकजुट होकर जय भाजपा तय भाजपा का नारा दिया तथा बेलान को भारी बहुमत से विजय दिलाने का वादा किया। 
कार्यक्रम के दौरान बेलान ने भाजपा की योजनाओं पर चर्चा कर सभी से आशीर्वाद लिया। वही विधायक जयदीप बिहाणी ने शहर से साठ हजार वोटो की लीड से जीतने का संकल्प जताया व स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की। तथा चौहान ने बताया कि भाजपा से उनका पुराना पारिवारिक संबंध रहा है भाजपा वह पार्टी है जो बोलने में नहीं करके दिखाने में विश्वास रखती है। इसी तर्ज पर भाजपा ने सैकड़ो वर्ष पुराने कठिन मुद्दों को हल किया है। पूरे देश में मोदी जी की लहर चल रही है। इसी भगवामय लहर में श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की विजय निश्चित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ