TOP NEWS

श्रीगंगानगर ; बाबा रामदेव घुमंतू छात्रावास का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न

बाबा रामदेव घुमंतू छात्रावास का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न
घुमंतू गीत, शारीरिक योगासन व देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन



श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2024: श्री केशव संस्थान (ट्रस्ट) द्वारा संचालित बाबा रामदेव घुमंतू छात्रावास, श्रीगंगानगर का प्रथम वार्षिकोत्सव आदर्श विद्या मंदिर, बिरथलियांवाली, श्रीगंगानगर में धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। आदर्श विद्या मंदिर के व्यवस्थापक सुरेन्द्र चनाणी ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि कॉलोनाइजर मुकेश शाह तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजय गोयल व जितिन पारीक, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सीमा माहेश्वरी एवं मुख्य वक्ता क्षेत्र घुमंतू कार्य संयोजक राजस्थान क्षेत्र महावीर प्रसाद थे। अतिथियों का तिलक व पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में घुमंतू जाति के छात्रों ने दीप मंत्र, सरस्वती वंदना, घुमंतू गीत, शारीरिक योगासन व देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की।

इस मौके पर छात्रावास समिति को वर्षभर आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भामाशाहों के सहयोग से छात्रावास में अध्ययन कर रहे घुमंतू जाति के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा व आवास की सुविधा समिति द्वारा प्रदान की जाती है।

मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद ने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम की  प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में घुमंतू छात्रावास चलाए जा रहे हैं, जिसमें घुमंतू जाति के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। समाज के किसी वंचित वर्ग को अगर सुविधा, संस्कार और शिक्षा के द्वारा मार्गदर्शन किया जाए तो कोई भी समाज अपनी प्रतिभा को राष्ट्र हित में लगाकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है। इसके लिए उन्होंने समाज के सभी वर्गों को अपना सहयोग छात्रावास समिति को देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष अमरचंद बोरड ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ