श्रीगंगानगर, 26, मार्च। लायंस इंटरनेशनल प्रांत (3233 ई-1) के चुनाव में सह प्रांतपाल (द्वितीय) के पद के लिए एमजेएफ आशुतोष विशिष्ट के नाम पर सहमति बनी है। लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जोन चेयरमैन आशीष अरोड़ा ने बताया कि सहमति बनने पर एमजेएफ डॉ. लायन आशुतोष विशिष्ट का लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्यों व पदाधिकारियों ने माला पहना कर सहमति व्यक्त की और उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया।
उनको चुनाव में सहयोग देने का वादा किया। लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ के अनुसार उन के प्रतिष्ठान पर लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्यों ने आशुतोष विशिष्ट व लायंस क्लब आमेर फोर्ट की अध्यक्ष लायन अर्पिता विशिष्ट का माल्यार्पण कर व दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। लायन आशुतोष ने कहा पीड़ित मानव की सेवा ही सच्चा लायनवाद है। इस अवसर पर लायंस क्लब झुन्झुनू के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़,
सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, लायन पीएल हलवाई, उपाध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, डॉ. देवेंद्र शेखावत, डॉ. एनएस नरूका, डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, गोपाल कृष्ण गुप्ता, लियो राहुल जांगिड़ सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए।
आशीष अरोड़ा ने बताया कि आशुतोष विशिष्ट 30 वर्षों से लायनवाद से जुड़े हुए हैं। वे रीजन चेयरमैन और जोन चेयरमैन जैसे अनेक महत्त्वपूर्ण पदों रह चुके हैं। आगामी 11और 12 मई को जयपुर में होने वाले चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश के 212 लायंस क्लब भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ