TOP NEWS

श्रीगंगानगर, जिला कलक्टर से गौतमबुद्ध नगर योजना में लॉटरी द्वारा आवंटित भूखण्ड का पट्टा दिलाने की मांग

  • जिला कलक्टर से गौतमबुद्ध नगर योजना में लॉटरी द्वारा आवंटित भूखण्ड का पट्टा दिलाने की मांग
  • भूखंड आवंटित होने के बावजूद आवंटन निरस्त होने की अपुष्ट सूचना से आवंटी हो रहे हैं परेशान



श्रीगंगानगर, 28 मार्च 2024: गौतमबुद्ध नगर योजना, श्रीगंगानगर में भूखंड आवंटित होने के बावजूद लगभ
ग एक वर्ष तक भूखंड का पट्टा नहीं मिलने से व्यथित होकर आवंटियों ने बृहस्पतिवार को समाजसेवी विष्णु सिंह पंवार के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा भूखण्ड का पट्टा जारी करके आवंटियों को हो रही मानसिक पीड़ा से निजात दिलाने की मांग की। शिष्टमंडल में सुमन, मंजू बाला, उर्मिला, आसमां, वीनू, राजेन्द्र कुमार, कमला, जयमल, अंजू बाला, मीरा देवी आदि भूखण्ड आवंटी शामिल थे।

विष्णु सिंह पंवार तथा भूखण्ड आवंटियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा लॉटरी में भूखण्ड आवंटित करने के बावजूद गौतमबुद्ध नगर में भूखण्ड का पट्टा प्रदान नहीं किया जा रहा है, जबकि भूखंड आवंटियों द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करवाकर आवेदन किया गया है तथा कई आवंटियों ने तो भूखण्ड की राशि भी ब्याज पर पैसे लेकर जमा करवा दी है। भूखण्ड नहीं मिलने से विधवा महिला, एकल महिला सहित बेघर आवंटियों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। 
उन्हें गौतमबुद्ध नगर योजना में भारी गड़बड़-घोटाले की आशंका है तथा नगर विकास न्यास में भूखण्ड का पट्टा जारी करने का आग्रह करने पर वहां बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मौखिक रूप से भूखण्ड का आवंटन निरस्त करने का कहा जाता है, लेकिन लिखित रूप से कोई भी आदेश जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे भूखण्ड आवंटी अधरझूल में लटक रहे हैं। उन्हें ना तो भूखण्ड का पट्टा मिल रहा है तथा ना ही भूखण्ड निरस्त होने का लिखित आदेश मिल रहा है, जिससे भूखण्ड आवंटी व उनके परिवार के सदस्य भारी मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं।  

विष्णु सिंह पंवार तथा भूखण्ड आवंटियों ने जिला कलक्टर से मांग की कि गौतम बुद्ध नगर में लॉटरी द्वारा आवंटित भूखण्ड का पट्टा जल्द से जल्द बेघर भूखण्ड आवंटियों को प्रदान किया जाए तथा जान-बूझकर कुछ लोगों के भूखण्ड आवंटन निरस्त करने की बजाय, लॉटरी द्वारा आवंटित सभी भूखण्डों के आवंटनधारियों की पात्रता की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा निर्धारित मानदण्ड पूरे करने वाले पात्र लोगों को भूखण्ड का पट्टा जारी करके राहत प्रदान की जाए। भूखण्ड आवंटियों ने कहा कि उन्हें आवंटित भूखण्ड निरस्त करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है, जबकि उनके पास श्रीगंगानगर शहर में कोई मकान नहीं होने के कारण  उन्हें इस भूखंड की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए उन्हें ‘गौतमबुद्ध नगर योजना, श्रीगंगानगर’ में आवंटित भूखण्ड प्रदान किया जाए, ताकि उसका अपने स्वयं के घर का सपना साकार हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ