TOP NEWS

श्रीगंगानगर, अम्बेडकर चौक पर फैली अव्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग


श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2024: एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण मंच के शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर फैली अव्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है। शिष्टमंडल में ताराचंद भाटिया, टीकमचंद भाटिया, खेतपाल बारूपाल, ओम गुणपाल, रामचंद्र निहालिया, जगदीश जयपाल, राजाराम मेघवाल, बलवीर सोनी, रोहिताश महेन्द्रा एडवोकेट, शगुन सिंह महात्मा, शंकरलाल मेहरड़ा, ओमाराम बेगड़ आदि शामिल थे।

जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने कहा कि नगर परिषद एवं यूआईटी द्वारा गोल बाजार स्थित संविधान निर्माता पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सर्किल को लगभग 70 लाख रुपये खर्च कर लगभग एक वर्ष पूर्व भव्य रूप देकर तैयार करवाया गया है। परन्तु अत्यंत दुखद है कि पिछले दो-तीन माह से करोड़ों-करोड़ों भारतवासियों के मसीहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर लगी लाइटें रात्रि को बंद रहती है। 
पेडल स्थल तथा ग्राउण्ड स्थल पर गंदगी की भरमार है, फव्वारे बंद पड़े हैं। जबकि नगर परिषद व यूआईटी तथा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर में आस्था रखने वाले संगठनों का इस चौक के निर्माण का उद्देश्य इसे भव्य स्मारक के रूप में विकसित करना है, ताकि आम जनता बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों से परिचित हो सके तथा इस स्मारक को देखने के लिए शहरवासी उत्साहपूर्वक आ सकें। लेकिन दुखद है कि नगर परिषद द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देने से डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक का सौंदर्यीकरण बुरी तरह बिगड़ गया है।

एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण मंच ने मांग की है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के मद्देनजर गोल बाजार स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक में फैली सभी अव्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करके लाईटें व फव्वारे नियमित रूप से शुरू करवाए जाएं एवं सफाई की सुचारू व्यवस्था की जाए, ताकि जन भावनाओं का सम्मान हो सके तथा नगर परिषद द्वारा व्यय किया गया बजट सार्थक हो सके।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ