- आदर्श विद्या मन्दिर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया
- विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
श्रीगंगानगर, 22 मार्च 2024: विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं दंत रोगों से बचाव एवं परामर्श के लिए विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय व्यवस्थापक सुरेन्द्र चनाणी ने बताया कि इस शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सी.पी. अग्रवाल ने विद्यालय के विद्यार्थियों के दांतों का निशुल्क चेकअप किया।
इस मौके पर विद्यालय के 50 बच्चों तथा विद्यालय परिसर में संचालित घुमंतू बच्चों के छात्रावास के बच्चों, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ के दांतों की जांच की गई। डॉ. सी.पी. अग्रवाल ने दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए विद्यार्थियों को ब्रश विद्यार्थियों को दांत ब्रश करने के सही समय एवं सही तरीके के बारे में बताया। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, हरिओम सिंघल, कुलदीप, मदन गर्ग, रामप्रताप पेंसिया, भवानी करड़वाल, जितेंद्र गर्ग, सीताराम जलंधरा, प्रधानाचार्य गीता सामंत, राधा शर्मा, रामप्रताप चंदोरा सहित विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ