श्रीगंगानगर रुक्मणी विवाह धूमधाम से मनाया
श्रीगंगानगर : जवाहरनगर के वार्ड नंबर 48 के सेक्टर नंबर 5 में अशोक उद्यान में मोहल्ला सुधार समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में छठे दिन कथावाचक प. पू. अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 डॉ. स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती ने भगवान श्री कृष्ण की महारास और रुक्मणी विवाह का वर्णन किया गया। अत्यंत श्रद्धा और उल्लास से आयोजित इस भव्य श्रीमदभागवत कथा श्रवण करने के लिए भीड़ बढ़ रही है।
अशोक उद्यान में रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक डॉ. स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। कल 18 मार्च को प्रातः 8:15 बजे पूर्णाहुति तथा हवन यज्ञ होगा। इसके बाद 11:15 बजे से अटूट भंडारा चलेगा। कथा आयोजन में मदनलाल गौड़, आरबी गौड़, राजवीर राठौड़, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, अरुण गौड़ सेवाएं दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ