विकास कार्यों की श्रृंखला को प्रियंका बेलान मेघवाल द्वारा तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने प्रियंका बेलान मेघवाल को प्रत्याशी बनाकर किया महिलाओं का सम्मान : निहालचंद
श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2024: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को हनुमानगढ़ रोड स्थित होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद, लोकसभा श्रीगंगानगर के सह प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, भाजपा बीकानेर संभाग सह प्रभारी जोगेन्द्र राजपुरोहित तथा लोकसभा चुनाव संयोजक बलवीर बिश्नोई मंचासीन थे।
प्रेस वार्ता को राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक ने सम्बोधित करते हुए महिलाओं को टिकट देने को पार्टी की उपलब्धि बताया। सांसद निहालचंद ने अपने कार्यकाल में करवाये गए कार्यों को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे, सडक़, मेडिकल कॉलेज निर्माण, सोलर पावर प्लांट, अमृत रेलवे स्टेशन, वंदे भारत, रेलवे मेंटेनेस डिपो स्वीकृति सहित सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र विकास कार्यों में अव्वल रहा है। उन्होने केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए नहरों और सिंचाई पानी के मुद्दे पर डॉ. रामप्रताप के प्रयासों की सराहना की।
सांसद निहालचंद ने केन्द्र की लोकप्रिय नरेन्द्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से प्रियंका बेलान मेघवाल को प्रत्याशी बनाकर महिलाओं का सम्मान किया है तथा श्रीगंगानगर से भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की श्रृंखला को प्रियंका बेलान मेघवाल द्वारा तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी अनिल बंसल ने परिचय करवाया तथा बलबीर बिश्नोई ने आभार जताया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़, जिला प्रवक्ता आशुतोष गुप्ता, पवन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद शर्मा आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ