TOP NEWS

IPL 2024 : आईपीएल में बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया , कोहली 77 रन बनाकर आउट,

        हाइलाइट्स   

  • अर्शदीप के ओवर में 13 रन, लोमरोर की दो बाउंड्री।

  • कोहली 77 रन बनाकर आउट

  • मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 विकेट मिले।.





आईपीएल में बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया , विराट ने 49 गेंद पर 77 रन की पारी खेली, लीग में 51वीं फिफ्टी लगाई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने मौजूदा सीजन के छठे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हरा दिया. मेजबान टीम ने इस सीजन का लगातार छठा मैच जीता है.


सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने 177 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए. बेंगलुरु की ओर से ओपनिंग करने आए विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने आईपीएल में अपना 51वां अर्धशतक लगाया. टी-20 क्रिकेट में यह कोहली की 100वीं 50+ पारी है



वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बने।

कोहली के अलावा, दिनेश कार्तिक ने 10 बॉल पर नाबाद 28 और महिपाल लोमरोर ने 8 बॉल पर 17 रन का योगदान दिया। कगिसो रबाडा और हरप्रीति बरार को 2-2 विकेट मिले। पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 37 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 27 और प्रभसिमरन सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवर्स में शशांक सिंह ने 8 बॉल पर नाबाद 21 रन स्कोर किए।



बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 विकेट मिले। यश दयाल और अल्जारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला।


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने पंजाब को 4 विकेट से हराया। आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर दिनेश कार्तिक ने चौका जमाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।



अर्शदीप के ओवर में 13 रन, लोमरोर की दो बाउंड्री

18वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह के ओवर में 13 रन बनाए। महिपाल लोमरोर ने उनके ओवर में दो बाउंड्री जमाई।



कोहली 77 रन बनाकर आउट, बेंगलुरु का 5वां विकेट गिरा

16वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने हरप्रीत बरार के हाथों कैच कराया। इस ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 130/5 रहा। टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर 47 रनों की जरूरत है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ