TOP NEWS

Lok Sabha Election: चुनाव के चलते बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें कब-कब नहीं होगा कारोबार!

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देशभर में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है



लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि देशभर में अप्रैल से जून के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इससे घरेलू शेयर बाजार पर भी असर पड़ सकता है और बाजार में छुट्टियां हो सकती हैं.

महाराष्ट्र में वोटिंग की तारीखें

महाराष्ट्र राज्य में लोकसभा सीटों पर वोटिंग पांच चरणों में होने वाली है. चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र के लिए मतदान की तारीखें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई तय की गई हैं. पांचवें चरण में महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवांडी, कल्याण, थाने, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर में वोटिंग होगी.

पहले भी बंद रह चुका है बाजार

देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजार, बीएसई और एनएसई मुंबई आधारित हैं। चूंकि 20 मई को मुंबई में मतदान होने वाला है, इसलिए 20 मई को लोकसभा चुनाव के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रह सकता है। दरअसल, स्थानीय सरकारें मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करती हैं। इसके चलते पहले भी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन बाजार में कारोबार बंद रहा है. ऐसा साल 2014 और 2019 में हो चुका है। हालांकि, शेयर बाजारों ने अभी तक 20 मई को छुट्टी की घोषणा नहीं की है।

इस महीने अभी दो छुट्टियां बाकी

वोटिंग वाले दिन यानी 20 मई को छुट्टी से पहले भी घरेलू शेयर बाजार कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. मार्च महीने में ही बाजार में दो छुट्टियां पड़ने वाली हैं। सबसे पहले 25 मार्च को होली के मौके पर बाजार बंद रहेगा. इसके बाद 29 मार्च को घरेलू शेयर बाजार में गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी. अप्रैल माह में भी दो दिन बाजार बंद रहेंगे। 11 अप्रैल को रमजान और 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी. मई के पहले दिन महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा.


शेयर बाजार की चाल पर असर

चुनाव के चलते शेयर बाजार की चाल पर भी असर दिखता है. अमूमन ऐसा देखा जाता है कि अगर चुनाव में रुख मौजूदा सरकार के दोहराने का होता है तो उससे बाजार उत्साहित होता है और नई ऊंचाइयों की ओर जाता है. हालांकि इसके उलट संकेत दिखने पर बाजार गोता भी लगा देता है. एक जून को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ