TOP NEWS

Paytm Fastag, Deactivate: कैसे पेटीएम फास्टैग को कैसे निष्क्रिय करें ? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस



पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर बैठे खुद भी कर सकते हैं. यहां जानिए पेटीएम फास्टैग को कैसे निष्क्रिय करें।

Paytm Fastag, को निष्क्रिय करने के तीन तरीके हैं। तीनों तरीके आसान हैं. आप इनमें से किसी भी तरीके से अपने पेटीएम फास्टैग को निष्क्रिय कर सकते हैं। आइए एक-एक करके इन तीनों तरीकों के बारे में जानते हैं।


पेटीएम फास्टैग को डीएक्टीवेट करने का पहला तरीका

पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के लिए पेटीएम फास्टैग यूजर को अपने मोबाइल नंबर या फास्टैग आईडी से लॉगइन करना होगा। इसके लिए यूजर को 1800-120-4210 पर कॉल करना होगा। इसके अलावा आपको अपना वाहन पंजीकरण नंबर (वीआरएन) भी बताना होगा। इसके बाद पेटीएम ग्राहक सहायता एजेंट आपको आगे की प्रक्रिया के लिए व्यक्तिगत रूप से कनेक्ट करेगा और प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपका पेटीएम फास्टैग निष्क्रिय कर दिया जाएगा।


यहे भी पढ़े...पीओके पर अमित शाह का बड़ा बयान 


Paytm फास्टैग को ऑनलाइन निष्क्रिय करें

पेटीएम फास्टैग को ऑनलाइन भी डीएक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन पर जाना होगा. एप में टॉप पर दिए गए अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.

स्टेप 2: इसके बाद Help & Support सेक्शन पर जाएं.

स्टेप 3: फिर Banking Services and Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: बैंकिंग सर्विसेज और पेमेंट्स में आपको  FASTag का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें चैट विद अस (chat with us) पर क्लिक करके आप अपने पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के लिए Paytm एक्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं. इसके बाद आपका पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा


यहे भी पढ़े...मुस्लिम लीग के बाद केरल सरकार ने भी CAA के खिलाफ सुप्रीम


पेटीएम फास्टैग डीएक्टीवेट करने का तीसरा तरीका

पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने का तीसरा तरीका भी है.

स्टेप 1: इसके लिए आपको पेटीएम फास्टैग पोर्टल पर जाना होगा. 

स्टेप 2: अपनी यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें.

स्टेप 3: इसके बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और फास्टैग नंबर डालना होगा.

स्टेप 4: इसके बाद Help & Support ऑप्शन पर जाएं और फिर Need Help with Non-Order Related Queries पर क्लिक करें.

स्टेप 5: फिर Updating FASTag Profile पर क्लिक करें. इसके बाद I want to Close My FASTag ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ