Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान सहित पूरे देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. आम चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सियासी दलों में गहन मंथन जारी है. बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. हालांकि कुछ जगह इसको लेकर विरोध भी हुए हैं. चुनावी संग्राम में कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गृह जिले में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विरोध में उतर आए हैं. बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा तक देने की चेतावनी दी है. इस विरोध की वजह अन्य पार्टियों के नेताओं और पदाधिकारियों का बीजेपी में शामिल होना मुख्य वजह बताई जा रही है. इसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया है.
कांग्रेस के ये नेता बीजेपी में हुए शामिल
दरअसल, मामला यह है कि लोकसभा चुनाव से पहले अलग- अलग जिलों से कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. चितौड़गढ़ जिले से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां जिले के रावतभाटा नगर पालिक के उपाध्यक्ष सहित 6 पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी, जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया है. इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में एकत्रित होकर प्रदर्शन तक किया.
'निर्णय वापस नहीं लिया तो देंगे इस्तीफे'
विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने 5 साल तक बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया और आम जनता में उन लोगों का विरोध है, बीजेपी में उन्हीं लोगों को शामिल किया जा रहा है. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि बीजेपी में शामिल हुए जिन लोगों पर आपत्ति है, अगर उन्हें पार्टी में शामिल किया जात है तो ऐसे में कार्यकर्ता विरोध करेंगे.
बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए लोगों की जरुरत है तो हम घर बैठ जाएं. पार्टी आलाकमान को चेतावनी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि अगर निर्णय वापस नहीं लिया जाता है तो यहां के बीजेपी पदाधिकारी इस्तीफा देंगे. इसको लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट ने मीडिया से कहा कि अगर कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं, तो इस पर उनकी आपत्ति सुनी जाएगी.
0 टिप्पणियाँ