TOP NEWS

Ramnagar News : गणेश मार्बल ने कावड ला रहे शिव भक्तो के लिए बाबा का लंगर लगाया

                               
उत्तराखंड - रामनगर में काशीपुर रोड पर गणेश मार्बल वालों ने कावर ला रहे सभी शिव भक्तों का स्वागत किया 



उत्तराखंड - रामनगर  गणेश मार्बल वालों ने किया। कावर ला रहे सभी शिव भक्तों का जोरदार स्वागत उन्हें चाय नाश्ता खाना फल आदि दिए उनके लिए लंगर की व्यवस्था की गई इस मौके पर श्री मामराज चौधरी राजस्थान के जिन्होंने इस लंगर सेवा में अपना योगदान दिया वह उनके मित्र उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कावर ला रहे कांवरियों की सेवा कर रहे थे वहां उनके लिए लंगर की व्यवस्था की गई चाय पानी वह फ्रूट वितरित किए गए इस मौके पर नगर के प्रमुख लोग उपस्थित थे सभी ने बढ़ चढ़कर लंगर सेवा में हिस्सा लिया कावर ला रहे सभी भक्तों को विश्राम करने के लिए वहां टेंट लगाए गए वह उनके लिए चाय पानी खाने की व्यवस्था की गई 
 


उन्हें फ्रूट दिए गए इस मौके पर मामराज चौधरी
पप्पू सिंह सैनी हेमचंद नैनवाल संजू सैनी
सुनील पाल उपस्थित थे जिन्होंने बढ़-चढ़कर इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया वह कांवरियों की सेवा की मामराज चौधरी का अपना एक बहुत बड़ा प्रतिष्ठान है वह यहां के जाने-माने मारवाड़ी व्यपारियो में उनकी गिनती होती है श्री मामराज चौधरी जी ने अपने प्रतिष्ठान ( गणेश मार्बल काशीपुर रोड नजीदक रिलायंस पेट्रोल पंप रामनगर उत्तराखंड )पर यह सारा कार्यकर्म किया 

 


मामराज चौधरी ने अपने प्रतिष्ठान गणेश मार्बल पर आज कावर ला रहे कांवरियों के लिए लंगर की व्यवस्था की उनके ठहरने के लिए आराम करने के लिए टेंट लगाए गए इस मौके पर मामराज चौधरी के साथ उनके दोस्तों ने बढ़-चढ़कर इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया कांवरियों की सेवा की गई उन्हें लंगर वितरित किया गया और उन्हें चाय पानी वह फ्रूट्स भी उपलब्ध करवाए गए कांवड़ियों ने श्री मामराज चौधरी जी के इस कार्य की पूरे दिल से बहुत प्रशंसा की मामराज चौधरी हर साल शिवरात्रि पर्व पर विशेष तौर पर शिव भक्तो के लिए ये कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ