TOP NEWS

Sri Ganganagar ; राष्ट्रीय कला मंदिर की होली री धमाल 17 मार्च को

राष्ट्रीय कला मंदिर की होली री धमाल 17 मार्च को



श्रीगंगानगर : राष्ट्रीय कला मंदिर द्वारा होली पर्व पर मस्ती भरे रंगीले गीतों का एक कार्यक्रम  आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष वीरेंद्र बैद ने बताया कि होली री धमाल कार्यक्रम 17 मार्च की शाम 6:25 बजे बाबा रामदेव मंदिर के सामने रोहित उद्योग परिसर में राष्ट्रीय कला मंदिर के वातानकूलित ऑडिटोरियम चौधरी रामजस कला सदन में आयोजित किया जाएगा। 


मुख्य अतिथि मनोहर बाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंध निदेशक छगनलाल शर्मा होंगे।राष्ट्रीय कला मंदिर के सचिव शिव जालान ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय अनेक गायक कलाकार लाइव म्यूजिक पर गीतों की प्रस्तुति देंगे।



उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम होली गीतों की मस्ती पर आधारित होगा। इसमें श्रोताओं को खूब मजा आएगा। उन्होंने गीत संगीत प्रेमियों से अधिक अधिक संख्या में 17 मार्च की शाम 6:25 बजे चौधरी रामजस कला सदन में पहुंचने का आग्रह किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ