- श्री श्याम परिवार मंडल द्वारा विशाल होली महोत्सव 25 मार्च को
- जल संरक्षण का संदेश देते हुए गुलाल, केसर, इत्र एवं फूलों से बाबा श्याम संग होली खेली जाएगी
- मंडल सदस्य मधुर वाणी में भजनों एवं धमाल द्वारा खाटू नरेश को रिझाएंगे
श्रीगंगानगर: श्री श्याम परिवार मंडल श्रीगंगानगर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल होली महोत्सव 25 मार्च, सोमवार को प्रात: 8.15 बजे चहल चौक स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बाबा श्याम का सतरंगी श्रृंगार किया जायेगा तथा जल संरक्षण का संदेश देते हुए गुलाल, केसर, इत्र एवं फूलों से बाबा श्याम संग होली खेली जाएगी। इस मौके पर खाटू श्याम को विभिन्न खाद्य सामग्रियों के भोग लगाकर श्याम भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
मंडल सदस्य धीरज जैन ‘सोनू’, रोहित शेरेवाला, अमित जैन, हिमांशु अग्रवाल अपनी मधुर वाणी से भजनों तथा धमाल द्वारा खाटू नरेश को रिझाएंगे। विशाल होली महोत्सव को लेकर श्याम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा श्री श्याम परिवार मंडल के सभी सदस्य सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
श्री श्याम परिवार मंडल द्वारा श्याम भक्तों से 25 मार्च, सोमवार को प्रात: 8.15 बजे चहल चौक स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित विशाल होली महोत्सव में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार शामिल होकर भरपूर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।
हिंदुस्तान टाइम्, गंगानगर टाइम्, समाचार ने मिलकर यह एनजीओ शुरू किया है, आप सभी इस मुहिम से जुड़ें। / यह महत्वपूर्ण है कि हमारी मदद किसी की आत्मा को ठेस पहुँचाए बिना रहे। हम सोशल मीडिया पर किसी गरीब व्यक्ति को अपनी मदद दिखाने के लिए बाध्य महसूस नहीं करते हैं। अगर आप बिना किसी की गरीबी और मजबूरी का मजाक बनाए उसकी मदद करना चाहते है तो जुड़े
क्या किसी गरीब की मदद करते हुए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर लगाना और उसका मजाक बनाना ही समाज सेवा है तो दोस्तों ऐसा काम हम नहीं करते / और अगर आप भी दिखावा किये बिना किसी की मदद करना चाहते है तो जुड़े हमारे साथ
। अब आपकी बारी है हमसे जुड़ने की, आज हमारे चैनल ने एक अपील की है आप सुब , ‘’ हमारा पर्यास फाउंडेशन NGO ‘ , से जुड़े आज और मेरे साथ इस मुहीम को आगे बढ़ाये।
0 टिप्पणियाँ