TOP NEWS

Sri Ganganagar News : अपना घर आश्रम ने आश्रयहीनों के लिए चलाया विशेष रेस्क्यू अभियान - श्रीगंगानगर जिले में 15 बेघरों को किया रेस्क्यू

अपना घर आश्रम ने आश्रयहीनों के लिए चलाया विशेष रेस्क्यू अभियान - श्रीगंगानगर जिले में 15 बेघरों को किया रेस्क्यू



श्रीगंगानगर : अपना घर आश्रम द्वारा बेघरों के पुनर्वास के लिए श्रीगंगानगर सहित पूरे प्रदेश में विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अपना घर आश्रम के जगीर फरमा ने बताया कि 5 दिवसीय अभियान के तहत 4 एम्बुलेंसों के जरिए 3603 किलोमीटर की दूरी तय करके 8 पुरुष तथा 3 महिला कुल 15 निराश्रित, घायल और बीमार लोगों को अपना घर आश्रम पठानवाला, श्रीगंगानगर तक पहुंचाया। इन निराश्रितों को आश्रम तक पहुंचाने के बाद इनका उपचार और देखभाल भी शुरू कर दी गई है।


रेस्क्यू अभियान में अपना घर आश्रम श्रीगंगानगर अध्यक्ष राजेश जैन, संरक्षक राजेंद्र लोहिया, जगीरचंद फरमा, अर्जुन वधवा, निर्मल जैन, पदम गुप्ता, बसंत आसोपा, हरीश शर्मा, रेणु अग्रवाल, श्वेता शर्मा, डॉ. कुसुम जैन, भागीरथ वर्मा, पुरुषोत्तम नागपाल, संदीप कुमार, सुरेन्द्र गर्ग, गिरीश चौहान, सोनू खान, सुभाष गोयल, रिजवान खान सहित भरतपुर आश्रम के सेवाभावी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा तथा 8 पुलिस थानों को प्रभुजी रेस्क्यू की सूचना दी गई।


रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई लावारिसों की हालत बहुत खराब थी, जिन्हें अपनी कोई सुध ही नहीं थी। अधिकतर प्रभुजी दयनीय स्थिति में रेस्क्यू किए गए हैं। रेस्क्यू किए प्रभुजनों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।

जगीरचंद फरमा ने बताया कि अपना घर आश्रम की विचारधारा के अनुरूप कोई भी आश्रयहीन, असहाय, बीमार सेवा के अभाव में दम न तोड़े, इसी भावना से विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। अपना घर आश्रम, पठानवाला, श्रीगंगानगर द्वारा रेस्क्यू किए गए प्रभुजी को सेवा-सुश्रुषा करके परिजनों से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है।


उन्होंने आमजन से भविष्य में भी असहाय, लावारिस प्रभुजनों की सूचना अपना घर आश्रम के हेल्पलाइन नम्बर 08764396816 ( पठानवाला श्रीगंगानगर ) तथा 09950737673 (भरतपुर मुख्यालय) पर देने का आह्वान किया है। सूचना मिलते ही ऐसे प्रभुजनों को अपना घर आश्रम पठानवाला, श्रीगंगानगर में लाकर सभी आवश्यक सुविधाएं देने के साथ-साथ उसके परिजनों से मिलाने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। इस अभियान के दौरान हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के बीच एक दुर्घटनाग्रस्त कार नहर में गिरी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला तथा अपना घर आश्रम की एम्बुलेंस से उसे हॉस्पीटल पहुंचाकर उस व्यक्ति का अनमोल जीवन बचाया गया। अपना घर आश्रम द्वारा विशेष रेस्क्यू अभियान की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर समस्त सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ