TOP NEWS

अखिल भारतीय रबि तिलहन सेमिनार 16-17 मार्च को गुरुग्राम में, बढ़ती उत्पादकता, कम आयात पर होगी चर्चा

अखिल भारतीय रबि तिलहन सेमिनार 16-17 मार्च को गुरुग्राम में, बढ़ती उत्पादकता, कम आयात पर होगी चर्चा


श्रीगंगानगर :  तेल उद्योग एवं व्यापार केंद्रीय संगठन (कोएट) का तिलहन तेल व्यापार एवं उद्योग का 44 वा अखिल भारतीय रबि तिलहन सेमिनार 16-17 मार्च को गुरुग्राम (हरियाणा) में होगा। मस्टर्ड ऑयल प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कांडा ने आज बताया कि दिल्ली वेजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन(डिवोटा) राजधानी ऑयल मिलर्स एंड पैकर्स एसोसिएशन (रमोपा),राजधानी वेजिटेबल ऑयल सप्लायर्स एसोसिएशन(रवोसा) के अतिथ्य में और मोपा के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में देश भर की अनेक एसोसिएशंस के 2500- 000 डेलिगेट्स के भाग लेने की संभावना है। 


सेमिनार में ऑयल मिलर्,स ट्रेडर्स और ब्रोकर्स भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि मार्च 2023 में पिछली बार जयपुर में आयोजित सेमिनार में 1500 से अधिक डेलिगेट्स ने सहभागिता दिखाई थी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कांडा ने बताया कि इस बार सेमिनार देश में रबि तिलहन की बढ़ती उत्पादकता के माध्यम से कम आयत विषय पर केंद्रित रहेगा। प्रमुख वक्ताओं द्वारा इस विषय पर महत्वपूर्ण उद्बोधन दिए जाएंगे। तिलहनी तेलों के उद्योग एवं व्यापार के संबंध में महत्वपूर्ण विचार विमर्श कर निष्कर्ष निकाले जाएंगे और इसी के अनुरूप निर्णय लिए जाएंगे। 


श्री कांडा ने बताया कि देश में पैदा होने वाली तिलहन की तीन फसलों में से मुख्य रूप से सरसों का उत्पादन बढ़ना, उसकी उपयोगिता और विदेशी तेलों के आयात निर्यात के बारे में सेमिनार में बहुत महत्वपूर्ण विचार विमर्श होगा है। तिलहन से जुड़े व्यापारियों को इससे फायदा होगा। उन्होंने बताया कि सेमिनार आयोजन समिति के मेंबर्स में मुख्य रूप से उनके साथ बाबूलाल डाटा तथा महेश गोयल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ