गुरुकुल कन्या आश्रम फतूही का स्थापना दिवस 22 मार्च को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा
श्रीगंगानगर : गुरुकुल कन्या विद्यालय, फतूही के तत्वावधान में शहीद दिवस एवं विद्यालय का स्थापना दिवस 22 मार्च, शुक्रवार को प्रात: 10.00 बजे गुरुकुल आश्रम फतूही के संस्थापक महाराज सुखानन्द स्वामी जी के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। स्वामी सुखानन्द ने बताया कि गुरुकुल फतूही आश्रम में 22 मार्च, शुक्रवार को गुरुकुल आश्रम के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का शहीदी दिवस भी मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में फतूही के आस-पास के गांवों से एवं श्रीगंगानगर शहर सहित जिलेभर से समाजसेवी व प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में गुरुकुल कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा योग क्रियाएं व देशभक्ति गीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
वक्ताओं द्वारा शहीद दिवस पर विचार व्यक्त किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समाजसेवी रामेश्वर खोथ, सोहनलाल सिंगाठिया, सुशील सहगल, डॉ. ओ.पी. गोयल, विजय गोयल, रमेश सिंगल, मनीराम सेतिया, दीपक सेठी, धर्मेन्द्र भाटिया, मदनलाल अरोड़ा, इन्द्राज सिहाग, विनोद धारणियां, रविकांत सिहाग, स. भूरा सिंह, रूप सिहाग सहित सभी सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।
स्वामी सुखानन्द महाराज ने गुरुकुल कन्या विद्यालय, फतूही से जुड़े समस्त सज्जनों से 22 मार्च, शुक्रवार को प्रात: 10.00 बजे आयोजित शहीद दिवस एवं विद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ