TOP NEWS

Sri Ganganagar News ; श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार घोषित

  • श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार घोषित
  • देवकरण नायक के नेतृत्व में बदल सकते हैं इस बार लोकसभा श्रीगंगानगर के समीकरण



श्रीगंगानगर : बहुजन समाज पार्टी द्वारा श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक को उम्मीदवार घोषित किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति में बताया गया है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री (उत्तरप्रदेश) बहन कुमारी मायावती ने लोकसभा आम चुनाव-2024 राजस्थान के लिए 2 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं।


बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि देवकरण नायक के नेतृत्व में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए लम्बा संघर्ष किया गया था तथा अंतत: इसमें सफलता भी हासिल हुई। 


इसी प्रकार जन समस्याओं के निराकरण के लिए छोटे-बड़े अनेक सफल आदोलन किए जा चुके हैं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है। देवकरण नायक के नेतृत्व में इस बार श्रीगंगानगर लोकसभा से समीकरण बदल सकते हैं तथा बसपा प्रत्याशी की भारी मतों सेे विजयीश्री निश्चित है।


देवकरण नायक ने उन्हें श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री (उत्तरप्रदेश) बहन कुमारी मायावती, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा सहित समस्त राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ