TOP NEWS

Sri Ganganagar : युवाओं में अनुशासन बढ़ाने में स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका : विधायक जयदीप बिहाणी

युवाओं में अनुशासन बढ़ाने में स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका : विधायक जयदीप बिहाणी - विधायक निधि से बनी रसोईघर का लोकार्पण विधायक जयदीप बिहाणी ने किया



श्रीगंगानगर, 8 मार्च 2024: हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय, श्रीगंगानगर में विधायक निधि से निर्मित रसोईघर का लोकार्पण विधायक जयदीप बिहाणी ने किया। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पाण्डे तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेश कांत शर्मा ने भी विशेष रूप से शिरकत की।



यह पढ़ें..श्री दुर्गा मन्दिर में महाशिवरात्रि पर आज भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक व पूजन किया जाएगा


विधायक जयदीप बिहाणी तथा नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पांडे का स्काउट ऑफिस पहुंचने पर राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन गिल, स्टेट हेडक्वार्टर कमिश्नर निर्मल जैन, सहायक राज्य संगठन आयुक्त साहिल यादव, श्रीगंगानगर डीओ संदीप मांझू व डीओ मीनू कुमारी तथा हनुमानगढ़ डीओ दीपक यादव ने स्काउट स्कार्फ पहनाकर एवं बुके भेंट कर जोरदार स्वागत किया। 



यह पढ़े..भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा - 


विधायक जयदीप बिहाणी ने परिसर में चल रहे एडवेंचर शिविर का अवलोकन किया तथा मंकी ब्रिज पर चढक़र अपने विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि युवाओं में अनुशासन बढ़ाने में स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। 



यह पढ़ें..ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संगठनात्मक बैठक ली - सामाजिक एकता पर दिया बल तथा सामाजिक सरोकारों में 



उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में स्काउट अपनी भूमिका निभाएं।

हॉल निर्माण व मुख्य गेट सडक़ निर्माण की हुई घोषणा :- इस मौके पर विधायक जयदीप बिहाणी ने गाइड हाल निर्माण के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पाण्डे ने भी स्काउट आफिस का मुख्य द्वार निर्माण करवाने तथा परिसर मे सीसी रोड बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी सुमेश शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त साहबराम छिम्पा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


यह पढ़ें..खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पास से मोबाइल-कैमरा बरामद







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ