TOP NEWS

Sri Ganganaga : भगवान शिव के रुद्रावतार श्री बाबा खेत्रपाल जी का रुद्राभिषेक व विशेष पूजन किया गया

Sri Ganganagar News  भगवान शिव के रुद्रावतार श्री बाबा खेत्रपाल जी का रुद्राभिषेक व विशेष पूजन किया गया- श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं को केसरिया दूध एवं ड्राई फ्रूट हलवे के प्रसाद का वितरण हुआ



श्रीगंगानगर : पुरानी आबादी रामनगर स्थित श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर

दिनभर श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना के लिए तांता लगा रहा। पूजारिन श्रीमती कमला देवी तथा सचिव विष्णु सिंह पंवार ने

बताया कि भोर से ही श्रद्धालुओं के भगवान शिव के रुद्रावतार श्री बाबा खेत्रपाल जी की पूजा के लिए आने का सिलसिला

शुरू हो गया। 




भक्तों द्वारा बैंड-बाजों की धुन पर भक्ति भरे माहौल में भगवान शिव के रुद्रावतार श्री बाबा खेत्रपाल जी का तेल द्वारा

रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव तथा श्री बाबा खेत्रपाल जी के जयकारों से सारा

वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को केसरिया दूध एवं ड्राई फ्रूट हलवे का प्रसाद वितरित किया

गया। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नाच-गाकर, झूमकर भरपूर आनंद प्राप्त किया तथा चांदी के सिंहासन पर विराजमान

श्री बाबा खेत्रपाल जी की मनमोहक शोभा देखते ही बनती थी। श्रद्धालुओं में भगवान शिव के रुद्रावतार श्री बाबा खेत्रपाल

जी के रूद्राभिषेक एवं पूजन को लेकर भारी उत्साह रहा तथा चहुंओर श्रद्धा का सैलाब नजर आया।



व्यवस्थाओं में विष्णु सिंह पंवार, अमरिन्दर सिंह, बख्शीश फौजी, लविश अरोड़ा, कृष्ण मेघवाल, मनोज हलवाई, ईश्वर सिंह,

भवानी सिंह पंवार, पारस सिंह पंवार, राजेन्द्र कुक्कड़, राजकुमार बोगी, मनोज सोनी, हिमांशु, तनवीर सहित सेवादारों का

भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।  

सचिव विष्णु सिंह पंवार ने बताया कि भामाशाहों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से श्री बाबा खेत्रपाल जी चांदी के सिंहासन पर

विराजमान हुए हैं। अब थोड़ा-बहुत चाँदी का कार्य शेष रह गया है, 





जो भक्तों के सहयोग से निरन्तर जारी है। आने वाले दिनों में दरबार को पूरी तरह से चांदी से सजाया जाएगा। इसके लिए

इच्छानुसार चाँदी प्रदान करने के साथ-साथ तन-मन-धन से सहयोग करने के इच्छुक श्रद्धालु पुरानी आबादी रामनगर स्थित

श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर में सम्पर्क कर सकते हैं तथा मोबाईल नम्बर 7427810492 पर भी सम्पर्क करके

सहयोग कर सकते हैंं













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ